Bhojpuri Actress Monalisa: टीवी और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपर स्टार हॉट अभिनेत्री मोनालीसा (Monalisa) 40 साल की उम्र में माँ बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है । बॉयफ्रेंड विक्रांत (Vikrant) से शादी करने के 6 साल बाद एक्ट्रेस मोनालीसा ने माँ बनने का फैसला कर लिया है ।
टीवी सीरियल से लोगों के घर घर में मशहूर हो चुकीं बोल्ड अभिनेत्री मोनालीसा को उम्र के इस पड़ाव पर भी अभी तक माँ बनने का सुख नहीं मिला है । मोनालीसा सलमान खान के पॉपुलर शो “बिग बॉस” के दसवें सीज़न में नजर आई थीं और इसी दौरान ही मोनालिसा ने अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत से शादी कर ली थी ।
मोनालीसा (Monalisa) और विक्रांत (Vikrant) भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम है । पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया पर मोनालिसा के माँ बनने की अफवाहें सोशल चल रही थी लेकिन अब पहली बार उन्होंने ने खुद बताया है कि वो और उनके पति विक्रांत ने बच्चे की प्लानिंग करना शुरू कर दिया है ।
मोनालीसा जल्द ही एक कॉमेडी शो में दिखाई देने वाली है जिसमें उन्होंने एक सिंगल मदर के रोल को निभाती नज़र आएँगी । इसी शो के प्रमोशन के दौरान मोनालीसा ने बताया कि वो अब माँ बनने के लिए पूरी तरह से फिजिकली और मेंटली तैयार हैं ।
मोनालीसा (Monalisa) ने आगे कहा कि, वो इस नए सफर के लिए खुद को पूरी तरह तैयार कर चुकी है और अब वो अपना परिवार शुरू करना चाहती है । इस बारे में मोनालीसा ने कहा कि उन्होंने अपने पति से भी इस बारे में काफी डिसकस कर लिया है ।
उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ समय तक वो और उनके पति दोनों ही अपना सारा ध्यान अपने काम पर लगाना चाहते थे लेकिन अब बिक्रान्त भी पूरी तरह से तैयार है की वो जल्द ही प्रेग्नेंट हो और और इस संसार में एक नई जान को लेकर आ सके ।
मोनालीसा (Monalisa) ने आगे बताया कि, उन्होंने ने अपनी माँ और सास से भी इस बारे में बात कर चुकी है और वो लोग इतने ज्यादा उत्साहित है कि हमे अब अपने घर जाने से भी डरने लगे हैं । मोनालीसा ने कहा है कि वो जल्द ही प्रेगनेंसी के लिए पूरी कोशिश करेंगी ।
उम्र के इस पड़ाव पर एक्ट्रेस को प्रेग्नेंसी में कुछ दिक्कतें भी आ सकती है । फिर भी मोनालीसा इन सब के लिए पहले से पूरी तरह तैयार है । हमारी और हमारी टीम की तरफ से मोनालीसा को ऐडवान्स में बहुत सारा बधाईया ।
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।