EntertainmentBhojpuriBhojpuri Video: डांस के दौरान जंगल में निरहुआ ने आम्रपाली के साथ किया जबरदस्त रोमांस, वीडियो हुआ वायरल 

Bhojpuri Video: डांस के दौरान जंगल में निरहुआ ने आम्रपाली के साथ किया जबरदस्त रोमांस, वीडियो हुआ वायरल 

Dinesh Lal Yadav & Amrapali Dubey Romance Video: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी सबसे सुपरहिट जोड़ी में गिनी जाती है । भोजपुरिया दर्शक भी दोनों को किसी फिल्म या वीडियो में एक साथ देखना काफी पसंद करता है ।

कोई भी भोजपुरी फिल्म में ये दोनों एक साथ नज़र आ जाए तो उस फिल्म को सुपरहिट होना ही होना है । दोनों स्टार्स अपने अपने फैंस के साथ जुड़े रहते है । दिनेश लाल यादव भोजपुरी दर्शक के लिए शाहरुख़, सलमान और आमिर तीनों वही है । फैंस दोनों को काफी पसंद करते है ।

यह भी पढ़े :  Bhojpuri: बड़े हाइट के कारण से काजल राघवानी को शूटिंग में होती है काफी परेशानी, अक्सर नंगे पैर करनी पड़ती है शूटिंग

निरहुआ और आम्रपाली का रोमांस वीडियो हुआ वायरल

बीते कुछ दिनों से दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खिया बटोर रही है और लोगों द्वारा इस वीडियो को जमकर देखा जा रहा है । वायरल हो रहे इस सांग्स का नाम है, “जुबान नहीं फेल होई हो” ।

इस सांग्स में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे को जंगल में रोमांस करते हुए देखा जा सकता है । वीडियो में दोनों के कमाल की कैंमिस्ट्री देखने को मिल रहे है । वीडियो देख फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे है और अपने चहेते स्टार्स की खूब तारीफ कर रहे है ।

आपको बतादें, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और दर्शको के बिच इन दोनों जोड़ी के काफी डिमांड है । लोग उन्हें साथ में देखना काफी पसंद करता है । जल्द ही निरहुआ और आम्रपाली की फिल्म “गबरू” सिनेमाघरों में रिलीज़ होनेवाली है । दोनों की सी फिल्म की भी काफी चर्चे हो रहे है ।

इस वीडियो को Enterr10 Rangeela यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है । दो महीने पहले अपलोड किए गए इस सांग्स को अभी तक 3 लाख 25 हज़ार से ज्यादा लोग देख चुके है और इस वीडियो पर 3 हज़ार के करीब लाइक्स आ चुके है ।


Hungama24News  पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।


 

Hungama24News
Hungama24Newshttp://hungama24news.com
हमारा लक्ष्य बॉलीवुड, भोजपुरी, साउथ इंडियन सिनेमा और वेब सीरीज से जुडी मनोरंजन खबरें आप तक पहुँचाना है । हमारी खबरों पर हजारों लोग भरोसा करते है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

32,199FansLike
1,000FollowersFollow
897FollowersFollow

Latest Articles