Badshah Dating Isha Rikhi: रैपर एवं सिंगर बादशाह अपने गानों लिए अक्सर सुर्खियों में रहते है । सिंगर बादशाह का गाना जब भी आता है, धूम मचाते है । सोशल मीडिया पर उनके गाने ट्रेंड में बने रहते है ।
अपने गाने के लिए वो फैंस के वाहवाही लूटते रहते हैं । वैसे तो बादशाह अक्सर सुर्खियों में रहते है लेकिन इस बार अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है ।
आपको बता दें, सिंगर बादशाह अपने पत्नी जैस्मिन से करीब दो साल पहले ही अलग हो गए है । मीडिया रिपोर्ट्स के मानें, बादशाह पिछले एक साल में पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी के साथ रिलेशनशिप में है ।
करीब एक साल से एक-दूसरे को कर रहे डेट
सिंगर बादशाह और ईशा के रिलेशनशिप के बारे में अभी कुछ लोगो को ही पता है । बताया जा रहा हैं, दोनों ने अपने अपने परिवार वाले को इस रिलेशनशिप के बारे में बता दिया है ।

एक कॉमन फ्रेंड्स के पार्टी में बादशाह और ईशा की मुलाक़ात हुई थी । खबर ये हैं की, दोनों पिछले एक साल से एक दूसरे को डेट कर रहे है । हालांकि, दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर धीरे धीरे कदम बढ़ा रहे है । दोनों अभी इस मामले में कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं चाहते ।
दोनों की पसंद एक जैसी
मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो, कहा जा रहा है एक्ट्रेस ईशा रिखी और सिंगर बादशाह के पसंद आपस में काफी मिलते जुलते हैं । फिल्म और म्यूजिक को लेकर दोनों के टेस्ट एक सा है ।

वही वजह से जल्दी ही दोनों पहले दोस्त बने और रिलेशनशिप में आ गए । बादशाह और रिखी एक दूसरे के साथ काफी कनेक्टेड फील करते है ।
एक बिटिया के पापा हैं बादशाह
बादशाह की शादी जैस्मिन से हुई थी । कुछ वजह से दोनों के रिश्ते में दरार आ गए । खबर तो ऐसी है की, दोनों पिछले दो सालो से अलग रह रहे है । आपको बतादें, बादशाह और जैस्मिन के एक बेटी भी और जिसका नाम है जेस्मी ग्रेस मसीह सिंह ।


Visit Homepage : Hungama 24 News