EntertainmentBollywoodअजय, ऋतिक से लेकर शाहिद और रणबीर, बिग बी के आंखों के सामने स्टार बने हैं ये सभी एक्टर

अजय, ऋतिक से लेकर शाहिद और रणबीर, बिग बी के आंखों के सामने स्टार बने हैं ये सभी एक्टर

Amitabh Bachchan Birthday: 11 अक्टूबर 2022 यानी आज बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 80 साल के हो गए है । साल 1969 में आई फिल्म राजा हिंदुस्तानी के जरिए अमिताभ बच्चन ने अपना फ़िल्मी करियर का शुरुवात किया था ।

तब से लेकर आज तक अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री को कई बड़े बड़े ब्लॉकबस्टर फिल्मे दी है । आज वो सुपरस्टार बन चुके है । 80 साल के होने के बाद भी बिग बी लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं ।

Also Read : हजारों करोड़ के संपत्ति के मालिक हैं महानायक अमिताभ बच्चन, जानिए हर साल कितने कमाते है बिग बी

आज जानते है कुछ ऐसे कलाकार के बारे में जिन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने ही अपना फ़िल्मी करियर शुरू किया और आज एक स्टार बन चुके है ।

ऋतिक जब पैदा हुआ तब तक स्टार बक चुके थे अमिताभ बच्चन

जब से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर के शुरुवात किया, तब से लेकर आज तक उनके सामने कितने एक्टर आए और कितने गायब भी हो गए । लेकिन अमिताभ बच्चन चटान के तरह बॉलीवुड में डटे रहे ।

Also Read : जानिए क्यों, आज भी शहंशाह को टक्कर देना है नामुमकिन! रिश्ते में सबके ‘बाप’ क्यों हैं अमिताभ बच्चन?

अमिताभ बच्चन के पहली फिल्म 1969 में रिलीज़ हुई थी । फिल्म के रिलीज़ के 5 साल बाद यानी 10 जनवरी 1974 में ऋतिक रोशन ने इस दुनिया में कदम ही रखा था ।

ऋतिक रोशन जब एक साल के हुए तब तक महानायक अमिताभ बच्चन 36 फिल्मो में नज़र आ चुके थे । जिसमे सौदागर, नमक हराम, जमीन और शोले जैसे सुपरहिट फिल्मे शामिल थी ।

यह भी पढ़े :  Ananya Panday OTT: लगातार 5 फ्लॉप फिल्म करने के बाद अनन्या पांडे अब इस सीरीज में अपनी किस्मत आजमाती नज़र आएगी में आएंगी

अजय से लेकर आमिर तक सब अमिताभ बच्चन के सामने आए

आपको बता दें, फरहान अख्तर, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, शाहिद कपूर, अनुपम खेर, आमिर खान, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, अजय देवगन, जीतेंद्र, और  मनोज बाजपेयी जैसे स्टार भी अमिताभ बच्चन के सामने ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे है ।

ये लिस्ट काफी लम्बा है और बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार भी इस लिस्ट में शामिल है । पंकज त्रिपाठी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी,  आर माधवन, संजय दत्त, सैफ अली खान,  अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, सुनील शेट्टी, और विवेक ओबेरॉय जैसे ना जाने कितने स्टार है जिनका या तो जन्म ही बिग बी के सुपरस्टार बनने के बाद हुआ या वो फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन के बाद आए ।

यह भी पढ़े :  सन ऑफ सरदार टू में देखने को मिलेंगे जबरदस्त एक्शन, संजय दत्त और अजय देवगन के अलावा ओरिजिनल सरदार की होगी एंट्री, पढ़े पूरी खबर 
यह भी पढ़े :  कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अभिनेत्री सनी लियोन की गंदी हरकतों की वजह से अपने शो में आने पर लगाया बैन 
यह भी पढ़े :  Pathaan New Poster: कुर्सी की पेटी आपने तो बांध ली होगी इंतजार है अब मौसम बिगड़ने का, किंग खान आ गए हैं पठान को लेकर धमाका करने, जानें सबकुछ

Homepage : Hungama 24 News

Hungama24News
Hungama24Newshttp://hungama24news.com
हमारा लक्ष्य बॉलीवुड, भोजपुरी, साउथ इंडियन सिनेमा और वेब सीरीज से जुडी मनोरंजन खबरें आप तक पहुँचाना है । हमारी खबरों पर हजारों लोग भरोसा करते है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

32,199FansLike
1,000FollowersFollow
897FollowersFollow

Latest Articles