Shahrukh Khan Pathaan Movie Troll: पिछले काफी दिनों से इस बात ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा हुआ है कि शाहरुख की फ़िल्म पठान के गानें बेशरम रंग में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकनी पहनी है । जो कुछ लोगों को रास नहीं आया और इस गानें को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है ।
दरअसल देखा जाए तो ये गलत तरीके से फिल्म को ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि इस गानें से पहले भी बॉलीवुड में कई गानें और कई फ़िल्में बन चुकी है जिसमें अभिनेत्री को भगवा बिकनी पहन रोमांटिक और हॉट सिन दिए लोगों ने देखा है ।
आप ये बात जानलें, यह नफरत जो पनपती नजर आ रही है ये किंग खान के खिलाफ़ है ना कि उनकी फ़िल्म पठान के खिलाफ़ । क्योंकि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अबतक कई फ़िल्में बन चुकी हैं जिसमें कई तरह के सॉन्ग और सिन को भगवा वस्त्र में शूट किया जा चुका है । फिर भी कुछ लोगों ने शाहरुख खान को ट्रोल कर रहे है ।
आपको बतादें, कोई भी फ़िल्म मेकर जब कोई मूवी बनाता है तो उसका इंटेन्शन ये कतई नहीं होता है की वो किसी धर्म या जाति को भावना को ठेस पहुँचाये । लेकिन जीस तरह से इस मुद्दे को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है, इस से देख लगता है है की एक तरह का प्रोपगंडा है । और ये बस बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान के खिलाफ़ नफरत फैलाई जा रही है ।
वैसे शाहरुख़ के कई फैन्स हैं जो हिंदू हैं, जो इन दिनों इन बायकॉट के बीच वो शाहरुख के घर मन्नत पर जाकर उन्हें सपोर्ट कर रहे है । क्या वो नहीं जानते कि पठान फिल्म में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकनी पहनी हुई है? लेकिन वो हिंदू फैंस अच्छी तरह से जानते हैं कि किंग खान का ऐसा कोई भी इंटेंशन नहीं था जिससे हिंदू समाज की भावनाएँ को आहत पहुंचे ।
इसी बीच कई पॉलिटिशियन और सेलिब्रिटीज़ का भी इस मामले में में रिएक्शन आया है । कई पॉलिटिशियन और सेलिब्रिटी शाहरुख खान को खुलकर सपोर्ट कर रहे है । इसी बीच एक कांग्रेस नेता ने शाहरुख खान के सपोर्ट में बड़ा रिएक्शन दिया है । अब कांग्रेस नेता उदित राज शाहरुख को लेकर इस तरह से फैलाए जा रहे हैं प्रोपोगंडा को लेकर काफी गुस्सा हुए हैं ।
पहले शाहरुख़ के बेटे को जेल में डाला और बिना वजह पठान का बहिष्कार।इतनी नफ़रत है भाई तो गोली मार दो।मोदी जी के मौन का क्या मतलब?
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) December 18, 2022
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, “शाहरुख खान से इतनी ही नफरत है तो उन्हें गोली मार दो” । उन्होंने आगे लिखा है, ” लिखा, पहले शाहरुख खान के बेटे को जान बूझकर जेल में डाला और अब बिना वजह पठान फिल्म का बहिष्कार । इतनी ही नफरत है तो उन्हें गोली ही मार दो । मोदी जी मौन का क्या मतलब है?
कांग्रेस नेता उदित राज़ के ये ट्वीट पर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है और लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं । तो दोस्तों आप ही बताए, जीस तरह से शाहरुख खान की फ़िल्म पठान को लेकर पहले दिनों से ही जो प्रोपगैंडा फैलाया जा रहा है उस पर आपकी क्या राय है? अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं ।
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।