Avatar 2 Box Office Collection in 7 Days: इस साल की सबसे बड़ी फ़िल्म अवतार टू को सिनेमाघरों में रिलीज हुए आज पूरा एक सप्ताह कंप्लीट हो चुका है । अवतार 2 मूवी ने तो आज बॉक्स ऑफिस पर सात दिन पूरे कर लिए और शुरुआती सात दिनों के अंदर इस फ़िल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस से काफी जबरदस्त कमाई की है और साथ ही साथ इस फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन है वो भी रिकॉर्ड तोड़ रहा है ।
तो आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे अवतार 2 के अब तक के टोटल वर्ल्डवाइड ऑफिस कलेक्शन (Avatar 2 Total Box Office Collection in 7 Days) के बारे में और जानेंगे इस फ़िल्म ने दुनियाभर से कितने हज़ार करोड़ रुपये की कमाई की ? तो चलिए देरी न करते हुए शुरुआत करते हैं ।
Avatar 2 Total Box Office Collection in 7 Days
Avatar 2 Total Box Office Collection in 7 Days: अवतार 2 फिल्म पुरे दुनिया भर में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, लेकिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फ़िल्म ने उम्मीद से कहीं ज्यादा का कारोबार कर सबको चौका दिया है । अवतार 2 फिल्म भारत में हिंदी, तेलुगू, तमिल, कनाडा, मलयालम, और इंग्लिश करके पुरे छह भाषाओं में रिलीज हुई थी ।
फ़िल्म ने रिलीज होते ही पहले दिन ही भारत से नेट कलेक्शन 41 करोड़ रुपये का कर लिया था । वहीं फ़िल्म ने, शुरुआती तीन दिनों के वीकेंड में वो ऑल इंडिया नेट कलेक्शन सभी भाषाओं से 128 करोड़ 80 लाख रुपए का किया । उसके बाद दोस्त वीकेंड में भी फ़िल्म के कलेक्शन में कोई ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिली और यहाँ पर अवतार टू ने शुरुआती छह दिन यानी की कल तक इंडिया से नेट कलेक्शन कर लिया था 179 करोड़ 25 लाख रुपए ।
अब अगर बात करें इस फ़िल्म के सातवें दिन के कलेक्शन के बारे में तो, अभी तक अवतार 2 फिल्म की सातवें दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट नहीं आई है । जिस तरीके से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है और फिल्म के लेकर दर्शक जो क्रेज है, इसे आप अंदाजा लगा सकते है की अवतार 2 फिल्म सांतवे दिन भी जबरदस्त कमाई करने वाली है । सांतवे दिन ये फिल्म करीब 14 से 15 करोड़ रुपये के बिच इंडियन बॉक्स ऑफिस से कारोबार कर सकती है ।
अगर अवतार फिल्म अपने रिलीज़ के सांतवे दिन 14 करोड़ रुपये की भी कमाई करती है तो इस फिल्म की शुरुवाती 7 दिन यानी की पहले हप्ते की कमाई 192 करोड़ 75 लाख के करीब सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस से नेट कलेक्शन हो रहा है । वही इस मूवी की ग्रोथ कलेक्शन 232 करोड़ रुपए हो जायेंगे ।
यह फ़िल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हो चुकी है क्योंकि इस मूवी के जो भारत में थिएट्रिकल राइट्स बीके है, उसे हिसाब से इस फिल्म को हिट होने के लिए सिर्फ 100 करोड़ की कमाई करनी थी और फ़िल्म ने 100 करोड़ तो छोड़िए 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कमा लिए ।
Avatar 2 Total Box Office Collection in 7 Days
अब अगर बात करे अवतार 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में, तो आपको बतादें, हॉलीवुड के ट्रेड एक्स्पर्ट के अनुसार अवतार 2 ने अभी तक वर्ल्डवाइड ग्रोथ कलेक्शन किया है 670 मिलियन डॉलर का जो इंडियन करंसी के हिसाब से होते हैं 5 हज़ार 3 सय 50 करोड़ रुपए ।
अब देखते हैं, कल से रणवीर की फिल्म सर्कस रिलीज होने वाले है तो इसे अवतार 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कोई खास असर पड़ता है या नहीं? वैसे दोस्तों आपको क्या लगता है, अवतार 2 भारत से फाइनल कितना कलेक्शन कर सकते है? कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमे जरूर बताएं ।
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।