Avneet Kaur Traditional Look: अवनीत कौर अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है । उन्होंने ने बचपन से ही अपने प्रशंसकों का प्यार बखूबी पाया है और आज वह सबकी चहेती स्टार बन गयी है ।
फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतज़ार करते रहते है । वो जब भी सोशल मीडिया पर अपनी कोई तस्बीर या वीडियो पोस्ट करते है वो मिंटो में वायरल हो जाती है ।
अवनीत कौर काफी कम उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी करियर के शुरुवात की थी । उन्होंने ने कई सारे टीवी सीरियल में छोटे मोटे रोल किए है । मगर उनकी करियर को रफ़्तार पॉपुलर टीवी सीरियल अलादीन से मिली । अलादीन में उन्होंने ने हैंडसम स्टार सिद्धार्थ निगम के साथ स्क्रीन शेयर किए थे ।
अवनीत की ट्रेडिशनल लुक
सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपनी बोल्ड तस्बीरे शेयर करती रहती है । फैंस भी उनकी एक झलक देखने के लिए काफी बेताब रहते है । हाल ही में उन्होंने ट्रेडिशनल ड्रेस में सोशल मीडिया पर कुछ तस्बीरे पोस्ट की थी । जो की इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है । देखें उनकी तस्बीरे…

तस्बीरों में वह ग्रीन कलर के लहंगा चोली चोली पहने हुए है । कानो में बड़े बड़े झुमका लगाए है और अपने लुक को परफेक्ट दिखाने के लिए हल्का सा मेकअप किए है । इस लुक में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही है ।

अवनीत कौर पहेँलो कलर की लहंगा चोली में बेहद ही ग्लैमरस और हॉट लग रही हैं । अपनी चहेती स्टार की तस्बीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे है । ट्रेडिशनल लुक में अवनीत फैंस पर कहर बरपा रही है ।
Visit Homepage : Hungama 24 News