90 के दशक में आई फिल्म गुप्त इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपरहित साबित हुई थी । इस फिल्म को दर्शको ने काफी पसंद किया था और कई सारे अवार्ड भी जितने में कामयाब हुई थी ।
गुप्त फिल्म के डायरेक्टर राजीव राय ही इस फिल्म को निर्देशन करेंगे । राजीव राय एक बहुत ही मंझे हुए डायरेक्टर हैं । काफी समय से वो भी बॉलीवुड में कमबैक करने का इंतजार कर रहे थे और गुप्त फिल्म के सीक्वल उनके कमबैक के लिए एक बहुत ही अच्छा अबसर साबित होंगे ।
आपको बतादें, फिल्म के राइटर और प्रोड्यूसर सब्बीर बॉक्सवाला का कहना है की, फ़िल्म गुप्त के सीक्वल के लिए स्टोरी लिखने के काम काफी जोरो शोरो से चल रहे है और जैसे से ही स्टोरी लिखने का काम कम्पलीट होंगे, हम इस फिल्म के सीक्वल का तुरंत ही अनाउंसमेंट कर देंगे ।
फिल्म के प्रोडूसर का कहना है की, इस फ़िल्म की लीड स्टारकास्ट को अभी तक फाइनल नहीं किया गया है । स्क्रिप्ट के काम ख़त्म होते ही, जैसे जैसे फिल्म के एक्टर एक्ट्रेस को कास्ट करेंगे, वैसे वैसे अनोउसमेंट भी किया जाएगा ।
अगर बात करे गुप्त फिल्म की तो, ये एक सस्पेंस से भरी एक्शन थ्रिलर फ़िल्म थी । इस फिल्म में में बॉबी देओल, काजोल, मनीषा कोइराला जैसे कलाकार लीड रोल में नज़र आए थे । लव ट्रायंगल पर बनी इस फिल्म में काफी सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शको को देखने को मिले थे ।
सोशल मीडिया पर उड़ खबर की मानें तो, गुप्त फिल्म के सीक्वल के में बॉबी देओल (Bobby Deol), काजोल देवगन (Kajol Devgon) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) को कास्ट होने के काफी चर्चा हो रहे है । अभी तक मेकर्स के तरफ से इस बात को लेकर कोई आधिकारिक अनाउंसमेंट नहीं हुई है ।
तो दोस्तों आपको गुप्त फिल्म के सीक्वल को लेकर कितने उत्साहित है ? निचे कमेंट कर हमे जरूर बताए और ऐसी चटपटी खबर पढ़ने के लिए आप हमे निचे दिए गए सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते है ।
Follow Us On Google News | Click Hare |
Click Hare | |
Click Hare | |
Click Hare | |
Click Hare | |
Kooapp | Click Hare |
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।