Drishyam 2 Trailer Out : सस्पेंस थ्रिलर बॉलीवुड फिल्म ‘Drishyam‘ में अजय देवगन और श्रिया शरण ने लीड रोल निभाए थे । इस फिल्म को दर्शको ने काफी पसंद किया था वही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई किया था ।
‘Drishyam’ फिल्म को देख चुके फैंस इस फिल्म का सीक्वेल का पिछले 7 सालो से बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे । फैंस को उत्सुकता को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने ‘दृश्यम 2’ का ट्रेलर को यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया ।
फिल्म को ट्रेलर को देखकर लग रहा है की, इस बार अजय देवगन पुलिस के चंगुल में बुरी तरह से फ़सने वाले है । ट्रेलर को यूट्यूब पर लोग काफी पसंद कर रहे है ।
फिर से खुल रहा है विजय सलगांवकर के परिवार का केस
सस्पेंस से भरी फिल्म दृश्यम (Drishyam) साल 2015 में रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म के सीक्वल दृश्यम 2 (Drishyam 2) को आधिकारिक तौर पर आज यानी 17 अक्टूबर को यूट्यूब पर लॉन्च कर दिया गया है ।
7 साल बाद फिर से अजय देवगन के परिवार का केस खुल रहा है । 7 साल पहले की तरह इस बार भी अजय देवगन के परिवार के साथ पुलिस सख्ती से पूछताछ करने वाली है ।
इस बार अजय देवगन के परिवार के केस की छानबीन की पूरी जिम्मा अक्षय खन्ना के कंधो पर है । पुलिस अफसर के भूमिका में अक्षय खाना काफी दमदार लग रहा है । अब देख्ने वाली बात ये होगी की, चौथी फेल अजय देवगन के दिमाग को अक्षय खाना मात दे पता है नहीं ? पहले तरह इस बार भी अजय देवगन अपने परिवार को बचाने में कामयाब होते है या नहीं? देखें Drishyam 2 Trailer
पावरफुल किरदार से तब्बू भी जीत लेंगी दर्शको का दिल
सस्पेंस भरी फिल्म ‘Drishyam’ में अजय देवगन और उसके परिवार के किरदारों को फैंस ने जितना प्यार किया था, उतना ही प्यार तब्बू के पुलिस वाली किरदार को भी किया था ।
‘Drishyam-2’ में भी एक्ट्रेस तब्बू का किरदार है । मगर इस बार तब्बू पुलिस के किरदार में नहीं वल्कि अपने बेटे को इन्साफ दिलाने के लिए माँ की किरदार में नज़र आने वाली है ।

पहले के तरह इस बार भी तब्बू का किरदार काफी पावरफुल लग रही है । पहले पार्ट में तो तब्बू ने अपने बेटे के कातिल को नहीं पकड़ पाया था । अब देखने वाली बात ये होगी की इस बार भी अपने बेटे को इन्साफ दिला पाती है की नहीं?
सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी ‘दृश्यम 2’
अजय देवगन, श्रिया शरण, तब्बू और अक्षय खाना स्टारर (Drishyam-2) फिल्म 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाले है । जहां पिछले फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था और दर्शको को भी काफी पसंद आया था । अब देखने वाली बात ये होगी की, पिछले फिल्म के सफलता को Drishyam-2 दोहरा पाती है या नहीं ?
Visit Homepage : Hungama 24 News