Akshay Kumar Reaction on Boycott Pathaan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खान की फिल्म पठान को लेकर चल रहे बॉयकॉट के मुद्दों पर अब बॉलीवुड स्टार अभय देओल और अक्षय कुमार ने धड़कता बयान दिया है । जी हाँ दोस्तों, जबसे शाहरुख़ खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण स्टारर फ़िल्म पठान का सांग्स “बेशरम रंग” यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, तभी से इस पर विवाद गरमाया हुआ है ।
चारों तरफ लोग इस सांग्स को लेकर हल्ला काट रहे हैं और इसे लेकर तरह तरह के मुद्दा भी बना दिया गया है । कुछ लोग इसे अश्लीलता बता रहे हैं, तो वही कुछ लोग एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की भगवा रंग के बिकिनी पर खुलकर भी राजनीति कर रहे हैं ।
Akshay Kumar & Abhay Deol Reaction on Boycott Pathaan
इस सांग्स पर बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं । अब इस बिवाद पर खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अभय देओल (Abhay Deol) का भी प्रतिक्रिया सामने आया है । आपको बतादूँ, अभय देओल चर्चित मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते रहते हैं ।
इंडिया टुडे से खास बातचीत के दौरान अभय ने पठान बिवाद पर कहा, ये अकल्पनीय है । यदि आप आज इस संसार को देखेंगे तो वो बहुत विकसित हो चुका है । आप अगर किसी भी चीज़ को मुद्दा बनाना चाहते हैं तो आज के दौर में ऐसा आसानी से कर सकते हैं । ये संभव है की बहुत से लोगों ने इसे पहले भी ऐसा किया है और आगे भी करते रहेंगे ।
अभय देओल (Abhay Deol) ने आगे कहा, सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी ने इस दौर में जानकारियों को बहुत तेजी से लोगों तक पहुंचाया जा सकता है और इसमें कई बार गलत सूचनाएं भी लोगों तक पहुंच जाती है । चीजों को एक हद तक कम करने की कोशीश कभी कभी जरूर होती है । अभिनेता अभय देओल को ये भी लगता है की शायद अब से 50/60 साल के बाद लोग इस बॉयकॉट कल्चर को पीछे मुड़कर देखेंगे तो वो लोग अपनी इस मूर्खता पर हँसेंगे ।
Akshay Kumar Reaction on Boycott Pathaan
आपको बता दूँ कि इससे पहले भी बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने फ़िल्म को लेकर चल रहे बॉयकॉट पर खुलकर बात की है । उन्होंने कहा, किसी भी फ़िल्म का बॉयकॉट या बैन करने से किसी भी देश की आर्थिक स्थिती पर इसका बुरा असर पड़ता है । लोगों को अब जागरूक होने के जरुरत है, फ़िल्म के बॉयकॉट करने से कुछ नहीं होता ।
दोस्तों आपको बतादें, पठान फिल्म की तो बॉयकॉट के बीच इसे लेकर भी कमाल के आंकड़े सामने आ रहे है । जिस भी देश में फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है, वहाँ के सारे शो हाउसफुल होते दिखाई दे रहे है । इतना ही नहीं, फ़िल्म समीक्षक का भी मानना है कि, इस फ़िल्म का एडवांस बुकिंग के जबरदस्त आंकड़ों को एक साथ देखे तो, ये फिल्म बॉक्स अफसर पर एक नया रिकॉर्ड कायम करने वाली है ।
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।