John Abraham Tariq film Announcement: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) ने पचहत्तर वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने फैंस को बेहद खास सरप्राइज़ दिया और 15 अगस्त के मौके पर अपनी नई फ़िल्म के तारीख का ऐलान कर सुर्खियों में छा गए ।
एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) अपने सोशल मीडिया पर फ़िल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है । सोशल मीडिया पर किए उनके पोस्ट के मुताबिक जॉन के आनेवाली फिल्म अगले साल यानी 15 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देंगी ।
जॉन ने इंस्टाग्राम पर अपने आनेवाली मूवी की अनाउंसमेंट करते हुए अपने चाहनेवालो को खुशखबरी दी और कैप्शन में लिखा आजादी की तारीख 15 अगस्त 2023 तेहरान और बाटला हाउस के बाद तारीख हमारी अगली फ़िल्म है । यह अच्छी कहानियाँ सुनाने और आज़ादी का जश्न मनाने का समय है ।
जॉन इस फ़िल्म में अभिनय करने के साथ साथ ही इसे प्रोड्यूस भी करनेवाले है । जॉन के अलावा शोभना यादव और संदीप लेजेल भी इस फ़िल्म के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । हालांकि इस फ़िल्म में जॉन के अपोज़िट कौन सी अभिनेत्री को कास्ट किया गया है, फिलहाल इसके बारे में अभी तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है ।
आपको बतादें, तारीख फिल्म को रितेश शाह और ललित मराठे ने लिखा है । अरुण गोपालन इस फ़िल्म का निर्देशन करेंगे । देशभक्ति पर आधारित इस मूवी की कहानी सच्ची घटना पर आधारित होंगे । मजेदार बात तो ये है की, कुछ दिनों पहले ही जॉन ने फ़िल्म तेहरान का भी घोषणा किया था । तेहरान भी देशभक्ति पर आधारित फिल्म है ।
तेहरान के बाद जॉन के एक और देशभक्ति फ़िल्म तारिक सिनेमाघरों आने को तैयार है । तेहरान फिल्म का फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है । फ़िल्म के पोस्टर में जॉन इंडियन स्टाइल में दिखाई दे रहे है । यह फ़िल्म अगले साल 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।
आपको बता दें की, तारीख और तेहरान से पहले जॉन अब्राहम (John Abraham) ने फोर्स, फोर्स टू, मद्रास कैफे, बाटला हाउस, सत्यमेव जयते, सत्यमेव जयते 2, परमाणु जैसे कई सारी फ़िल्में उन्होंने की है । ये सभी फ़िल्में देशभक्ति पर आधारित था । अपने इन फिल्मो के जरिए जॉन ने दर्शकों को सच्ची घटनाओं से रूबरू करवाया था ।
एक बार फिर जॉन फिल्म “तारीख” के जरिए भी दर्शकों को एक नया मैसेज देने और सच्ची घटना से रूबरू करवाने के लिए एकदम तैयार नज़र आ रहे हैं । इसके अलावा दोस्तों वो बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फ़िल्म पठान में भी नजर आने वाले हैं जो 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है ।
पठान फिल्म को लेकर पहले से ही दर्शकों में काफी बज बना हुआ है । इस फिल्म को देखने के लिए लोग काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है । वैसे आप सभ जॉन अब्राहम की कौन सी फ़िल्म का सबसे ज्यादा इंतज़ार कर रहे हैं ? नीचे कमेंट करके हमे जरूर बताए ।
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।