EntertainmentBollywoodरणवीर की फिल्म एनिमल की फर्स्ट लुक हुई रिलीज़, खतरनाक एक्शन से भरपूर होने वाले है फिल्म 

रणवीर की फिल्म एनिमल की फर्स्ट लुक हुई रिलीज़, खतरनाक एक्शन से भरपूर होने वाले है फिल्म 

Ranbir Kapoor Animal Movie First Look Reaction: बॉलीवुड के युवा अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की आगामी फ़िल्म एनिमल का फर्स्ट को रिलीज़ कर दिया गया है । नया वर्ष अवसर पर फिल्म के मेकर्स ने दर्शक को खास तोहफा देते हुए एनिमल फिल्म का फर्स्ट लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है ।

आपको बतादें, इस फिल्म को बॉलीवुड प्रसिद्ध निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा डाइरेक्ट करने वाले है और इस फ़िल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदना (Rashmika Mandanna) लीड भूमिका में नजर आएंगी । फ़िल्म का फर्स्ट लुक का पोस्टर टी-सीरीज के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फैंस के साथ साझा किया गया है ।

फर्स्ट लुक में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का साइड फेस ही दिखाई दे रही है । पोस्टर में वह खून से लथपथ दिखाई दे रहे है । उनके हाथ और पैर के साथ पुरे शरीर ही खून से सने हैं और वो काफी वाइल्ड लुक में नज़र आ रहे है । इतना ही नहीं, वो सिगरेट पीते नज़र आ रहे है और हाट में कुल्हाड़ी लिए है । वाइल्ड लुक में भी वो काफी गंभीर दिखाई दे रहे है ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by T-Series (@tseries.official)

फिल्म के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ” 2023 में तैयार रहें, यह एनिमल का साल है” । फिल्म के पोस्टर को मिले जुले प्रतिक्रिया मिल रहे है । कुछ लोग फिल्म के पोस्टर देख रणवीर कपूर के तारीफ़ कर रहे है तो वही कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे है ।

यह भी पढ़े :  Pathaan Controversy: अभिनेता सनी पाजी ने पठान फिल्म के विवाद पर खोला अपना मुंह, कहा - ढाई किलो का हाथ याद रखना 

एक यूज़र ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा है, ” क्या ये भी रीमेक होगा क्या? तो वही दूसरे लोग लिखते है “साउथ के हीरो की कॉपी जबरदस्त हो रही है” । ये तो ट्रोल करने वाले ने लिखा है । फैंस इस फिल्म को शानदार बता रहे है । तो वही कुछ फैंस लिखते है, ” ये फिल्म रणवीर की कैरिएर की सबसे हिट फिल्म सभी होंगी” , दूसरे फैंस ने लिखा है ‘ 2023 में रणवीर धमाल करने वाले है”

यह भी पढ़े :  क्या आप जानते है, एक फ्लॉप फिल्म के कारण जैकी श्रॉफ के घर का फर्नीचर भी बिक गया था, टाइगर को सोना पड़ा था जमीन पर - जाने सब कुछ

आपको बतादें, इस फ़िल्म को संदीप रेड्डी वांगा निर्देशन के साथ साथ उन्होने ने ही कहानी को लिखा है । रणवीर की ये फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होंगे । इस फिल्म को पैन इंडिया के लेवल पर बनाया जा रहा है । रिपोर्ट के मुताबिक इस फ़िल्म पांच भाषाओं में रिलीज़ किया जा सकता है ।

यह भी पढ़े :  अवतार 2 ने चौथें दिन बॉक्स ऑफिस मचाया धमाल, जानें 4 दिन का कितना रहा कलेक्शन

रणबीर कपूर इस फिल्म में अपने लीक से हटकर बिल्कुल अलग अवतार में दिखाई दे रही है । इस फिल्म में रणवीर और रश्मिका के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल और परिणीति चोपडा भी अहम किरदार में नजर आएंगी ।

तो दोस्तों आप सब बताए की आपको ऐनिमल फिल्म का फर्स्ट लुक कैसा लगा? ये फिल्म देखने के लिए आप कितने उत्साहित है? कमेंट करके हमें जरूर बताए । आपका कमेंट का हमे इंतज़ार रहेगा ।


Hungama24News  पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।


Hungama24News
Hungama24Newshttp://hungama24news.com
हमारा लक्ष्य बॉलीवुड, भोजपुरी, साउथ इंडियन सिनेमा और वेब सीरीज से जुडी मनोरंजन खबरें आप तक पहुँचाना है । हमारी खबरों पर हजारों लोग भरोसा करते है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

32,199FansLike
1,000FollowersFollow
897FollowersFollow

Latest Articles