Sunny Deol Reacts on Pathaan Controversy: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान को लेकर हो रहे विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा । एक तरफ जहाँ, कुछ लोग किंग खान की फ़िल्म पठान को लेकर बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ शाहरुख़ के चाहने वाले और उनके सपोर्टर्स अभी भी मजबूती के साथ उनके साथ खड़े नजर आ रहा है ।
फ़िल्म पठान को लेकर चल रहे विवाद पर आए दिन किसी ना किसी सेलिब्रिटी का बयान हमें सुनने को मिलते रहते हैं । लेकिन इस बार बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) भी बॉयकॉट गैंग पर अपनी भड़ास निकालते हुए नजर आए । फ़िल्म पठान के सांग्स के कुछ सीन्स पर रिलीज के बाद ही विवाद शुरू हो गया था ।
पाकिस्तानी गायक सज्जाद अली ने शाहरुख़ पर साधा निशाना
आपको बतादें, अब इसी को लेकर एक नया विवाद भी शुरू हो गया है, पाकिस्तानी गायक सज्जाद अली ने बिना नाम लिए ही “बेशरम रंग” सांग्स पर सीधा निशाना साधा है । उन्होंने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका कहना है कि, ‘बेशरम रंग’ सांग्स उनके वर्षों पुराने सांग्स “अबके हम बिछड़े से मिलता जुलता है” ।
वीडियो में वो आगे कह रहे हैं कि जल्द रिलीज़ होने वाले फ़िल्म का एक सांग्स उन्होंने सुना और गाने को सुनते ही उन्हें अपने वर्षों पहले लिखे गए सांग्स की याद आ गयी । मैं यूट्यूब पर कुछ नई फिल्म की म्यूजिक सुन रहा था, तो मुझे अपना 25 से 26 साल पुराना एक सांग्स याद आ गया और इतना कहते हुए गाना सुनाने लगते है, “हम बिछड़े तो शायद कभी ख्वाबो में मिली” ।
पाकिस्तानी गायक की इसी बात के सामने आने के बाद बेशरम रंग गाना एक बार फिर से सुर्खियों में बना है । एक बार फिर से पठान फिल्म का विवाद एक नया मोड़ लेता दिखाई दे रहा है ।
सनी देओल ने बॉयकॉट गैंग पर निकली भड़ास
अब बात करे, फ़िल्म पठान को लेकर चल रहे हैं बॉयकॉट बिवाद के बीच बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) ने भी अपने विचार सभी के सामने रखे हैं । सनी देओल का कहना है की, आज कल किसी भी चीज़ को किसी धर्म के साथ जोड़ना एक आम सी बात हो चूका है । हमारी फ़िल्म इंडस्ट्री को आजकल कुछ लोग कठपुतली की तरह नचाना छह रहे है, जो की एक बहुत ही गलत बात है ।
उन्होंने आगे कहा, हमारी हमेशा से यही मंशा रही है कि हम दर्शकों को सिर्फ मनोरंजन करें, ना कि किसी को ठेस पहुँचाये । आजकल जो हमें अपने देश के अंदर देखने को मिल रहा है, उसका दृश्य काफी बुरा है । हम लोगों से बस यही मिन्नत करना चाहेंगे की चीजों को पहले गहराई से अच्छी तरह समझें । उसके बाद फिर अपनी राय रखें ।
तो दोस्तों, बादशाह शाहरुख़ (Shahrukh Khan) की इस फ़िल्म को लेकर आपके क्या विचार हैं? नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए ।
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।