Shahrukh Khan Ask SRK Session: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान लोगों के बिच काफी मशहूर है और उनका “Ask SRK” सेशन भी उनके चाहनेवालो को काफी ज्यादा पसंद आता है । वो ट्विटर पर अक्सर करके कुछ लोगों के सवालों के जवाब देते रहते हैं । फैंस भी अपने चहेते सुपरस्टार के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं ।
ट्विटर पर किंग खान को आए 13 साल पूरे होने पर शाहरुख (Shahrukh Khan) ने एक बार फिर से फैंस के साथ “Ask SRK” सेशन रखा, इस सेशन में एक फैंस ने उनसे एक्ट्रेस आलिया भट्ट से जुडी एक सवाल किया । शाहरुख खान जब इस सवाल का जवाब दे रहे थे तभी इस सेशन में आलिया भट्ट भी आ गई । इसके बाद दोनों के बीच काफी सारी मजदार बातें हुईं ।
जी है दोस्तों, इस सेशन में किंग खान (Shahrukh Khan) ने फैंस के कई सवालों के मजेदार जवाब दिए । दरअसल उन्होंने पहले ही एक ट्वीट कर कह दिया था की वह न्यू ईयर की शुरुआत सीरियस नोट पर नहीं करना चाहते हैं । एक फैंस ने शाहरुख खान से पूछा की, “आलिया भट्ट आपको एसआरके क्यों बुलाती है?”
इस सवाल पर शाहरुख ने जवाब देते हुए कहा, ‘इसका मतलब स्वीट और रोमांटिक हो सकता है या फिर सीनियर आउट रिस्पेक्टेड” । शाहरुख़ के रिस्पॉन्स पर आलिया ने जवाब दिया, “स्वीट और रेस्पेक्टेड ज्यादा अच्छा है, लेकिन 25 जनवरी के बाद मैं आपको पठान बुलाऊंगी, देखिये मैं क्रिएटिव हु न” ।
इस ट्वीट पर शाहरुख ने भी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को जवाब देते हुए कहा, “डन लिटल वन और मैं तुमको बुलाया करूँगा छोटी अम्मा भट्ट कपूर” । शाहरुख खान के इस जवाब पर फैंस ने कमेंट्स की बौछार करदी । दरअसल उस समय किंग खान ने अपना इस सेशन को खत्म करने का ट्वीट कर दिया था और इसके बाद भी वो आलिया के साथ चैट करते रहे ।
इस पर एक फैंस ने लिखा, ‘आपने अभी बोला था की आप ये सेशन को खत्म कर रहे हैं और लड़की की ट्वीट को देखते ही आप भी पिघल गए’ तो वही दूसरे फैंस ने लिखा, ‘लड़की का चक्कर बाबू भैया’ । आपको बता दूँ कि फ़िल्म पठान का टीजर रिलीज होने के बाद से ही आलिया भट ने शाहरुख खान का नाम पठान रख दिया था । जो को न केवल शाहरुख खान बल्कि उनके फैन्स को भी काफी पसंद आया था ।
खबरों के मानें तो जब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फ़िल्म डार्लिंग रिलीज हुई थी तो शाहरुख ने आलिया से कहा था कि, ‘धन्यवाद तुम्हारी ऐसी प्यारी फिल्मों को लिए’ । उन्होंने कहा कि गौरी खान, सुहाना खान और आर्यन खान ने भी उनकी फ़िल्म देखी है और उन सभी लोगों को ये फ़िल्म काफी पसंद आए ।
इसके साथ ही आपको बतादू की, बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख़ खान की ये फिल्म इसी महीने सिनेमाघरों में दस्तक देनेवाले है । किंग खान अपनी धमाकेदार फ़िल्म पठान के साथ 4 साल बाद तगड़ी कमबैक कर रहे हैं । तो दोस्तों, आप सभी लोग इस फिल्म के लिए कितने उत्साहित है? निचे कमेंट कर हमे जरूर बताए ।
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।