Anjali Arora Secret Wedding: पॉपुलर रियलिटी शो ‘लॉकअप’ से सुर्खियों में आई कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) आए दिन अपनी तस्बीर और वीडियो को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है । कुछ दिन पहले ही इस अदाकारा का नाम एक एमएमएस लीक होने की खबर से काफी विवाद हुआ था ।
अब वही अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) की वायरल फोटो ने सोशल मीडिया पर फैंस के बिच खलबली मचा दी है । दरअसल , अंजलि ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे तस्बीरे शेयर की है, जिसे देखने के बाद लोग उनकी सीक्रेट शादी के कयास लगा रहे है ।
क्या वाकई अंजलि साडी करने जा रही है ?
वायरल हुए तस्बीरों में अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) खूबसूरत दुल्हन की तरह सजी धजी दिखाई दे रही है । उन्होंने तस्बीरों लाल रंग की डिज़ाइनर साडी , गले में भारी भरकम गहने पहने नज़र आ रही है ।
वही, वो हाथो में मेहंदी और कलाई में लाल कलर की चुडिया लगाए है । साथ में मांग में टिका भी लगाया है । अंजलि की ये तस्बीर देखकर लग रहा है की वह जल्द ही किसी के दुल्हन बनने वाली है ।
फैंस भी तस्बीरों पर कमेंट कर पूछ रहे है की वाकई वो शादी करने जा रही है ? हालांकि अंजलि के तरफ से इस बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है ।
अंजलि की लेटेस्ट तस्वीरें
कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) ने इंस्टाग्राम पर रेड कलर के साड़ी में खूबसूरत तस्बीरे पोस्ट की है । इन फोटोज में बेहद ही मासूम लग रही है । फोटो को पोस्ट करते हुए, अंजलि ने कैप्शन में लिखा है, “बड़े दिन के लिए तैयार हो रही हूं. बड़ी खबर आपके रास्ते में हैं.” देखें उनके तस्बीर…



अंजलि का नाम हुआ था एक MMS लीक
लॉकअप फेम अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) अक्सर विवादों में बनी रहती है । मुनव्वर फारुकी के साथ नाम जुड़ने से लेकर एमएमएस वीडियो लीक में अंजलि के नाम सामने आ चुकी है ।
View this post on Instagram
कुछ दिन पहले ही एक एमएमएस वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे दावा किया जा रहा था की उस एमएमएस वीडियो में कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोरा ही थी । हालांकि अंजलि अरोरा ने इस एमएमएस वीडियो में फेक बता दिया था और कहा था की ये मुझे बदनाम करने के किसी के साज़िश है ।
Visit Homepage : Hungama24 News