Avneet Kaur Saree Look: टेलीविज़न की मशहूर एक्ट्रेस अवनीत कौर अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती है । अवनीत कौर काफी कम उम्र में ही एक्टिंग के दुनिया नाम कमा अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल हुई है । उन्हें जब भी मौका मिलती है सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस पर अपने हुस्न के कहर ढाती रहती है ।
हाल ही एक्ट्रेस अवनीत कौर ने इंस्टाग्राम पर ट्रेडिशनल ड्रेस में अपनी तस्बीरे शेयर की है जिसमे वो बेहद ही खूबसूरत और कातिलाना लग रही है । ये तस्बीर सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटो में वायरल हो गयी है ।
साडी में एक्ट्रेस के कातिलाना लुक
टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर ब्लू प्रिंटेड साडी में अपनी कुछ तस्बीरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर की है । जिसमे वो अपनी मासूम और हॉट लुक से फैंस के तारीफ बटोर रही है । ट्रेडिशनल लुक में वो बेहद ही खूबसूरत लग रही है ।
उन्होंने इस तस्बीर में ब्लू कलर की डीप नैक ब्लाउज , मैचिंग साडी, गले में नेकलेस, हाथ में कंगन और कानो में बड़े बड़े रिंग पहनी है जो की उनके लुक को चार चाँद लगा रही है ।
अवनीत कौर की साडी लुक
अवनीत कौर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है । इंस्टाग्राम पर उनके 33 मिलियन के करीब फॉलोवर्स है । फैंस उनका एक तस्बीर देखने के लिए काफी बेताब रहते है । उनके तस्बीर और वीडियो पर फैंस जमकर लाइक और कमेंट करते है ।
हाल ही ब्लू कलर की साडी में शेयर किये एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक अपने फैंस पर कहर बरपाने के लिए काफी है । देखे ब्लू साडी में एक्ट्रेस की कातिलाना तस्बीरे
फोटो क्रेडिट – (इंस्टाग्राम/अवनीत कौर)
अवनीत कौर के करियर के बात करे तो उन्हें टीवी के मशहूर सीरियल अलादीन से काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी । इस सीरियल में वो चॉकलेटी एक्ट्रेस सिद्धार्थ निगम के साथ स्क्रीन शेयर किये थे । इतना ही नहीं, अवनीत कौर ‘टिकू वेड्स शेरू’ फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं ।
Visit Homepage : Hungama 24 News