Tara Sutaria & Aadar Jain Breakup: बॉलीवुड में कपूर खानदान को काफी अच्छे नज़रो से देखा जाता है । इसी मशहूर कपूर खानदान की बहू बनने का रिश्ता अभिनेत्री तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने ठुकरा दिया है । रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Aalia Bhatt) के बाद इस साल कपूर खानदान में एक बार फिर से शहनाई बजने वाली थी । कपूर खानदान में बॉलीवुड की सबसे हॉट अभिनेत्री तारा सुतारिया बहू बनकर गृह प्रवेश करने वाली थी लेकिन अब ये सभ धरा का धरा रह गया ।
जी हा दोस्तों आपने सही सुना, अभिनेत्री तारा सुतरिया ने कपूर खानदान के चिराग आदर जैन से अपना रिश्ता तोड़ लिया है । खबरें हैं कि दोनों ने आपसी सहमति से इस रिलेशनशिप को खत्म किया है । आपको बतादें, पिछले 4 साल से तारा और आदर रिलेशनशिप में थे ।
कपूर खानदान की घर में होने वाले हर जश्न में तारा सुतरिया (Tara Sutaria) हिस्सा बना करती थीं । कहा जा रहा था कि रणबीर कपूर और आलिया के बाद अब इन्ही दोनों का नंबर है । लेकिन अब खबर आई है कि, तारा सुतरिया ने इस रिश्ते से मना कर दिया है ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो, दोनों का ब्रेकअप कड़वे माहौल में नहीं हुआ बल्कि दोनों ने आपसी सहमति के साथ इस रिश्ते से अलग हो गए । करीबी सूत्र का कहना है कि, दोनों काफी मच्योर है और अपने सही और गलत के बारे में खुद सोच सकते है । ब्रेकअप के बाद भी दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बने रहेंगे ।
आपको बतादें, दोनों एक दूसरे की काफी चिंता भी करते है । आदर जैन (Aadar Jain) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेवरेट कपल में गिना जाता था, लेकिन इस खबर के बाद दोनों के फैंसका दिल टूट गया है । आदर और तारा की पहली मुलाकात साल 2018 में एक दिवाली पार्टी के दौरान हुई थी । दोनों अपने कॉमन फ्रेंड के जरिए एक दूसरे से मिले थे । इसके बाद मुलाकाते बढ़ी और दोनों को प्यार हो गया ।
तारा ने कभी भी अपने रिश्ते को नहीं छुपाया । वो हमेशा खुलकर आदर के साथ दिखाई देती थी । हालांकि दोनों का इतना मजबूत रिश्ता क्यों टूटा, इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है । लेकिन ब्रेकअप के बाद से ही तारा और आदर दोनों नजर नहीं आ रहे हैं ।
क्रिसमस और नया साल के मौके पर भी दोनों को कहीं नहीं देखा गया । इस खबर के बाद से ही, फैंस को दोनों की काफी चिंता हो रही है । अब देखते हैं कि तारा सुतरिया इस ब्रेकअप के गम से कब तक उबर पाती है ।