EntertainmentBollywoodUrvashi Rautela Mother Troll: ऋषभ पंत के लिये दुआ मांगना, उर्वशी की मम्मी को पड़ा भारी - हुई ट्रोल...

Urvashi Rautela Mother Troll: ऋषभ पंत के लिये दुआ मांगना, उर्वशी की मम्मी को पड़ा भारी – हुई ट्रोल की शिकार 

Urvashi Rautela Mother Troll : देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में इस समय क्रिकेटर्स ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का इलाज चल रहा है । ऋषभ पंत अभी रिकवर कर रहे हैं हालांकि पूरी तरह ठीक होने में ऋषभ पंत को अभी काफी समय लगेगा । ऋषभ पंत से मिलने के लिए कई लोग हॉस्पिटल पहुँच रहे हैं ।

अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर को भी हॉस्पिटल में देखा गया, जहाँ पर उन्हें ऋषभ पंत के अभी के स्वस्थ्य के बारे में पूछते देखा गया । ऋषभ पंत का जब ऐक्सिडेंट हुआ तो सबसे पहले लोग ये जानना चाहते थे कि उर्वशी रौतेला ने क्या कहा । इस घटना पर उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत के जल्द ही ठीक होने की कामना की ।  उन्होंने ऋषभ पंत के ऐक्सिडेंट की जब खबर आई थी, उसके कुछ ही समय में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट डाली थी ।

यह भी पढ़े :  Pathan controversy: पठान के सपोर्ट में उतरे महानायक अमिताभ बच्चन, कहा - अंधभक्तो अब बंद करो ये बॉयकॉट वाली नाटक 

अब उर्वशी रौटेला (Urvashi Rautela) के अलावा उनकी मम्मी ने भी ऋषभ पंत के ठीक होने की कामना की है । उर्वशी की मम्मी मीरा रौतेला ने सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की एक फोटो शेयर करते हुए है, “सोशल मीडिया की अफवाहें एक तरफ और आपका स्वस्थ होकर इन्टरनैशनल मैच खेलकर उत्तराखंड का नाम रोशन करना दूसरी तरफ, सिद्धबली बाबा आप पर विशेष कृपा करे” ।

कुछ इस तरीके से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए उर्वशी रौतेला की माँ ने भी भगवान् से दुवा किया है । हालांकि जीस तरह से ऋषभ पंत के फैंस उर्वशी को ट्रोल करती है, ठीक उसी तरह से लोगों ने उर्वशी की माँ को भी ट्रोल कर दिया । मीरा रौतेला के इस पोस्ट पर लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर चिढ़ाना शुरू कर दिया ।

एक ने कहा, “दामाद जी लिखना भूल गयी आप” तो वहीं दूसरे यूज़र्स ने कहा, “दमाद जी जल्दी ठीक हो जाएंगे, आप चिंता मत करो”  वही एक और यूजर ने लिखा है, ‘आपकी बेटी ने ऋषभ पंत को लेकर जो उल्टा सीधा और उल फुजूल की बातें की थीं उसका क्या? उर्वशी के माँ मीरा चोपडा की ऋषभ पंत के लिए किये गए ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है ।

यह भी पढ़े :  ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ में देसी अंदाज से लोगों का दिल जीतने वालीं मीता भाभी असल जिंदगी में है बेहद ग्लैमरस

वही अब बात कर रहे हैं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तो, जीस तरह का उनका ऐक्सिडेंट हुआ और जिस तरह से वह बचकर बाहर निकल आए । ऐसे में कह सकते हैं कि शायद उनकी बहुत ही अच्छी किस्मत थी जो वो ऐसे हादसे से भी बचकर बाहर आ गए ।

यह भी पढ़े :  Amitabh Bachchan Net Worth: हजारों करोड़ के संपत्ति के मालिक हैं महानायक अमिताभ बच्चन, जानिए हर साल कितने कमाते है बिग बी

आपको बतादें, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का जब ऐक्सिडेंट हुआ था, तब उनकी माँ और उनकी बहन लंदन में थी । वो लंदन से शनिवार को ऋषभ पंत के पास आए । अब सभी फॅमिली मैक्स हॉस्पिटल में उनके साथ है । हॉस्पिटल में ऋषव से मिलने बहुत से लोग आ रहे हैं और उस कारण से उनके रिकवरी में थोड़ी अड़चन आ सकती है । वही वजह है की, परिवार वालों ने मिलने आने वालों से अनुरोध किया है कि हो सके तो ऋषव से मिलने के लिए प्लीज़ हॉस्पिटल विज़िट ना करे ।

Hungama24News
Hungama24Newshttp://hungama24news.com
हमारा लक्ष्य बॉलीवुड, भोजपुरी, साउथ इंडियन सिनेमा और वेब सीरीज से जुडी मनोरंजन खबरें आप तक पहुँचाना है । हमारी खबरों पर हजारों लोग भरोसा करते है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

32,199FansLike
1,000FollowersFollow
897FollowersFollow

Latest Articles