EntertainmentBollywoodDrishyam 2: अजय देवगन की 'दृश्यम 2" फिल्म का 16 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा, जानें सबकुछ 

Drishyam 2: अजय देवगन की ‘दृश्यम 2″ फिल्म का 16 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा, जानें सबकुछ 

Drishyam 2 Box Office Collection Day 16 : अपने लाजवाब अभिनय और डायलॉग से सभी को दीवाना बना चूके बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) स्टारर मूवी दृश्यम टु (Drishyam 2) आज इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पुरे 16 दिन पूरे करने जा रही है ।

सोलहवें दिन भी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस हफ्ते रिलीज हुई सभी फिल्मों से दो गुना से भी ज्यादा है और इन सभी नै रिलीज़ मूवी अजय देवगन की फ़िल्म दृश्यम टू बुरी तरह से भारी पड़ती दिखाई दे रही है ।

यह भी पढ़े :  पहली बार स्क्रीन पर जोड़ी बनाएंगे टाइगर श्रॉफ और सारा अली खान, जानें उनकी आनेवाली फ़िल्म के बारे

इस पोस्ट में आज हम जानेंगे अजय देवगन (Ajay Devgan) की फ़िल्म दृश्यम टू के सोलह दिनों के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में इतना ही नहीं, क्या ये मूवी तीन सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो पाएंगे या नहीं ?, इस फ़िल्म में अभी तक कौन कौन सी रिकॉर्ड को तोड़ा है ? इस सब के बारे में आप सभी को बताएँगे ।

Drishyam 2 Movie Star Cast

जैसा कि आप सभ पहले से ही जानते हैं कि दृश्यम फिल्म जोकि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल हुई थी, उसी का अगले पार्ट है फिल्म दृश्यम टू (Drishyam 2) । इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan), तब्बू (Tabu), इशिता दत्ता (Ishita Dutta), श्रिया सरन (Shriya Saran) के अलावा इस बार एक नया कैरेक्टर जुड़ा है वो है अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna).

यह भी पढ़े :  ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ में देसी अंदाज से लोगों का दिल जीतने वालीं मीता भाभी असल जिंदगी में है बेहद ग्लैमरस

काफी हैरान करने वाली है फिल्म के कहानी 

इस फिल्म ने दर्शको का काफी इम्प्रेस किया है । फिल्म की कहानी की बात करे तो, इस फिल्म की कहानी भी अपनी पहली मूवी की ही तरह ही आप सभी को हैरान और परेशान कर देगी । विजय सालगांवकर जो की चौथी फेल है? इसके पास इतना दिमाग कैसे आ गया? ये सभ जान्ने के लिए आपको फिल्म जरूर देखने होंगे ।

पहले वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई दृश्यम 2 

अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 18 नवंबर को 3300 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया था । ये फिल्म पहले ही दिन इंडियन सिनेमा की वन ऑफ द बिगेस्ट ओपनिंग ली थी । इस फिल्म का शुरुवाती 3 दिन का कलेक्शन से  अजय देवगन के करियर की टॉप थ्री फिल्म बनने में कामयाब हुई । दर्शको के तरफ से मिल रहे अच्छे रिव्यु के दम पर ये फिल्म ने फर्स्ट वीक में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में सफलता प्राप्त की ।

यह भी पढ़े :  Bhabhi Dance Video: बच्चों की पार्टी में साड़ी पहनकर भाभियाँ हुई बेशर्म, मौका पाकर किया ऐसा कमरतोड़ डांस की इंटरनेट पर लगाई आग 

दृश्यम 2 फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन 

आपको बतादें, अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) ने अभी तक यानी सोलह दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एक सौ पचहत्तर करोड़ (175 Krore) रुपये कमा चुके है और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने ढ़ाई सौ करोड़ (250 Krore) रुपये से ज्यादा पैसा बना चुके है । जिस तरह से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है, इसे देख लगता है की ये फिल्म जल्द ही तीन सौ करोड़ (300 Krore) क्लब में शामिल हो जाएगी ।

आपको बतातें चलें दोस्तों, पिछले पांच सालों में सुपर स्टार अजय देवगन ने तीन बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दे चूके हैं । इसे आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि वो बॉलीवुड के कितने बड़े सुपरस्टार हैं ?  आपको ये मूवी कैसी लगी? नीचे कमेंट कर हमें जरूर बताए ।


ऐ पढ़ना न भूले,


Hungama24News  पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।


 

Hungama24News
Hungama24Newshttp://hungama24news.com
हमारा लक्ष्य बॉलीवुड, भोजपुरी, साउथ इंडियन सिनेमा और वेब सीरीज से जुडी मनोरंजन खबरें आप तक पहुँचाना है । हमारी खबरों पर हजारों लोग भरोसा करते है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

32,199FansLike
1,000FollowersFollow
897FollowersFollow

Latest Articles