Drishyam 2 Box Office Collection Day 16 : अपने लाजवाब अभिनय और डायलॉग से सभी को दीवाना बना चूके बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) स्टारर मूवी दृश्यम टु (Drishyam 2) आज इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पुरे 16 दिन पूरे करने जा रही है ।
सोलहवें दिन भी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस हफ्ते रिलीज हुई सभी फिल्मों से दो गुना से भी ज्यादा है और इन सभी नै रिलीज़ मूवी अजय देवगन की फ़िल्म दृश्यम टू बुरी तरह से भारी पड़ती दिखाई दे रही है ।
View this post on Instagram
इस पोस्ट में आज हम जानेंगे अजय देवगन (Ajay Devgan) की फ़िल्म दृश्यम टू के सोलह दिनों के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में इतना ही नहीं, क्या ये मूवी तीन सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो पाएंगे या नहीं ?, इस फ़िल्म में अभी तक कौन कौन सी रिकॉर्ड को तोड़ा है ? इस सब के बारे में आप सभी को बताएँगे ।
Drishyam 2 Movie Star Cast
जैसा कि आप सभ पहले से ही जानते हैं कि दृश्यम फिल्म जोकि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल हुई थी, उसी का अगले पार्ट है फिल्म दृश्यम टू (Drishyam 2) । इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan), तब्बू (Tabu), इशिता दत्ता (Ishita Dutta), श्रिया सरन (Shriya Saran) के अलावा इस बार एक नया कैरेक्टर जुड़ा है वो है अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna).
#SahiGalat yeh dekhne wale par nirbhar karta hai!
Song out now – https://t.co/b8OmZ404c4 #AkshayeKhanna #Tabu @shriya1109 #RajatKapoor @ishidutta #MrunalJadhav @AbhishekPathakk #BhushanKumar @KumarMangat pic.twitter.com/YZUtP0RnT4
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 16, 2022
काफी हैरान करने वाली है फिल्म के कहानी
इस फिल्म ने दर्शको का काफी इम्प्रेस किया है । फिल्म की कहानी की बात करे तो, इस फिल्म की कहानी भी अपनी पहली मूवी की ही तरह ही आप सभी को हैरान और परेशान कर देगी । विजय सालगांवकर जो की चौथी फेल है? इसके पास इतना दिमाग कैसे आ गया? ये सभ जान्ने के लिए आपको फिल्म जरूर देखने होंगे ।
पहले वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई दृश्यम 2
अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 18 नवंबर को 3300 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया था । ये फिल्म पहले ही दिन इंडियन सिनेमा की वन ऑफ द बिगेस्ट ओपनिंग ली थी । इस फिल्म का शुरुवाती 3 दिन का कलेक्शन से अजय देवगन के करियर की टॉप थ्री फिल्म बनने में कामयाब हुई । दर्शको के तरफ से मिल रहे अच्छे रिव्यु के दम पर ये फिल्म ने फर्स्ट वीक में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में सफलता प्राप्त की ।
At the #Drishyam2 party ✨ pic.twitter.com/AQHIAUN3hE
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) December 1, 2022
दृश्यम 2 फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन
आपको बतादें, अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) ने अभी तक यानी सोलह दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एक सौ पचहत्तर करोड़ (175 Krore) रुपये कमा चुके है और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने ढ़ाई सौ करोड़ (250 Krore) रुपये से ज्यादा पैसा बना चुके है । जिस तरह से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है, इसे देख लगता है की ये फिल्म जल्द ही तीन सौ करोड़ (300 Krore) क्लब में शामिल हो जाएगी ।
आपको बतातें चलें दोस्तों, पिछले पांच सालों में सुपर स्टार अजय देवगन ने तीन बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दे चूके हैं । इसे आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि वो बॉलीवुड के कितने बड़े सुपरस्टार हैं ? आपको ये मूवी कैसी लगी? नीचे कमेंट कर हमें जरूर बताए ।
ऐ पढ़ना न भूले,
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।