EntertainmentBollywoodपहली बार स्क्रीन पर जोड़ी बनाएंगे टाइगर श्रॉफ और सारा अली खान, जानें उनकी आनेवाली फ़िल्म के बारे

पहली बार स्क्रीन पर जोड़ी बनाएंगे टाइगर श्रॉफ और सारा अली खान, जानें उनकी आनेवाली फ़िल्म के बारे

Tiger Shroff & Sara Sli Khan Upcoming Movie: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और सारा अली खान (Sara Sli Khan) बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर और युवा सेलिब्रिटी में गिने जाते है । ये दोनों पॉपुलर स्टार्स जल्द ही एक नई मूवी में अभिनय करते नज़र आने वाले है ।

जी दोस्तों आपने बिलकुल सही समझा, बॉलीवुड माया नगरी से सारा अली खान और टाइगर श्रॉफ से जुड़ी एक बड़ी खबर सुनने को मिल रही है । दरअसल खबर ये है कि ये दोनों हॉट स्टार्स एक नई फ़िल्म में नजर आने वाले हैं । इन दोनों फ्रेश जोड़ी को पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही फिल्म में देखने को मिल सकते है ।

यह भी पढ़े :  ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ में देसी अंदाज से लोगों का दिल जीतने वालीं मीता भाभी असल जिंदगी में है बेहद ग्लैमरस

बताया जा रहा है की, टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और सारा अली खान (Sara Sli Khan) के लेकर बनने वाली फिल्म एक मिशन बेस्ट फ़िल्म होगी । इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और सारा अली खान दोनों का एक से बढ़कर एक धमाकेदार ऐक्शन देखने को मिल सकते है ।

रिपोर्ट्स की माने तो इस मूवी का प्री प्रोडक्शन का काम काफी जोरों शोरों से चल रहा है । बताया जा रहा है कि इस फ़िल्म की शूटिंग दिसंबर के महीने से शुरुवात में हो सकते है । यानी की दिसंबर से ये फ़िल्म फ्लोर पर चली जाएगी ।

यह भी पढ़े :  Bhabhi Dance Video: बच्चों की पार्टी में साड़ी पहनकर भाभियाँ हुई बेशर्म, मौका पाकर किया ऐसा कमरतोड़ डांस की इंटरनेट पर लगाई आग 

ये पहली बार होगा जब टाइगर श्रॉफ और सारा अली खान को एक साथ स्क्रीन पर एक्शन और रोमांस फरमाते देखने को मिलेंगे । इस फिल्म को जगन शक्ति निर्देशन करने वाले है तो वही पूजा एंटरटेनमेंट इस फ़िल्म को प्रोड्यूस कर रहा है ।

फिल्म की कहानी 

खबर की मानें तो, इस फिल्म के हीरो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को किसी बड़े मिशन पर भेजा जाएगा । मिशन किस चीज़ के लिए होगा, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है ।

फिल्म में टाइगर श्रॉफ और सारा अली खान के धमाकेदार ऐक्शन और लव स्टोरी देखने को मिल सकते है ।

 दोनों के पिछले रिलीज़ फिल्म 

आपको बतादें, पिछली बार रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती टू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित रही थी ।  टाइगर श्रॉफ की ये फ़िल्म ऐक्शन बेस्ट फ़िल्म थी, जो लोगों का दिल जीतने में नाकामयाब साबित हुई ।

वहीं सारा अली खान पिछले रिलीज फिल्म “अतरंगी रे” में नज़र आई थी । इस फिल्म की कहानी थोड़ा लीक से हटकर थी । जिसमें सारा के अलावा अक्षय कुमार और साउथ एक्टर धनुष नजर आए थे । ऐ फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक प्रदर्शन किया था ।

टाइगर श्रॉफ और सारा अली खान के पिछले रिलीज़ से जैसी उम्मीद की जा रही थी, उस हिसाब से दोनों फिल्म दर्शक के दिल जीतने ने कामयाब नहीं हो पाई थी । इन बातों से सीख लेकर दोनों स्टार अपने आनेवाले प्रोजेक्ट पर अपना बेस्ट देंगी ।

आपको बतादें, टाइगर श्रॉफ इस फिल्म के अलावा एक्ट्रेस कृति सैनन के साथ गणपति फिल्म में रोमांस करते नज़र आएंगे । तो दोस्तों आप हमें कमेंट कर के बताए की आप इस फिल्म को लेकर कितने एक्साइटेड हो?


ऐ पढ़ना न भूले,


Hungama24News  पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।


Hungama24News
Hungama24Newshttp://hungama24news.com
हमारा लक्ष्य बॉलीवुड, भोजपुरी, साउथ इंडियन सिनेमा और वेब सीरीज से जुडी मनोरंजन खबरें आप तक पहुँचाना है । हमारी खबरों पर हजारों लोग भरोसा करते है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

32,199FansLike
1,000FollowersFollow
897FollowersFollow

Latest Articles