EntertainmentBollywoodPathaan New Poster: कुर्सी की पेटी आपने तो बांध ली होगी इंतजार है अब मौसम बिगड़ने का, किंग खान...

Pathaan New Poster: कुर्सी की पेटी आपने तो बांध ली होगी इंतजार है अब मौसम बिगड़ने का, किंग खान आ गए हैं पठान को लेकर धमाका करने, जानें सबकुछ

Pathan Movie New Poster: धीरे धीरे फाइनली वो दिन आ रहा है जिसका सुपरस्टार किंग खान के फैन्स को  काफी लम्बे अरसे से इंतजार रहा है ।  जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे पठान (Pathaan) की रिलीज डेट को लेकर दर्शको में उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है ।

आज फाइनली किंग खान यानी सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने पठान फिल्मों से एक और बड़ा धमाका कर दिया है । बॉलीवुड सुपरस्टर शाहरुख खान ने आज पठान मूवी का एक और दमदार पोस्टर को ट्विटर पर रिलीज कर दिया है ।

यह भी पढ़े :  Bhabhi Dance Video: बच्चों की पार्टी में साड़ी पहनकर भाभियाँ हुई बेशर्म, मौका पाकर किया ऐसा कमरतोड़ डांस की इंटरनेट पर लगाई आग 

पोस्टर में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), जॉन अब्राहम (John Abraham) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का एक्शन अवतार देख आपकी सांसें थम जाएगी ।

Pathan Movie New Poster Review 

शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) ने जैसे ही ट्विटर पर पठान का नया पोस्टर जारी किया, फैंस लोग पोस्टर को देखने के लिए उसपर कूद पड़े । पोस्टर में किंग खान अपनी हाथ में गन को पकडे हुए फुल ऐक्शन मोड में दिखाई दे रहे है । पोस्टर में एक्टर को अपने गन से किसी को शूट करते देखा जा सकता है ।

यह भी पढ़े :  Salaar Item Song: प्रभास की फिल्म सालार में आइटम डांस करती नज़र आएगी केजीएफ के ये एक्ट्रेस, बड़े स्केल पर बनाए जाएंगे ये आइटम सॉन्ग  

इसके अलावा मैचों मैन जॉन अब्राहम (John Abraham) और हॉट हसीना दीपिका पादुकोण (Deepika Padukon) को भी हाथ में गन पकड़कर किसी को शूट करते हुए ऐक्शन मोड में देखा जा सकता है ।

फिल्म के पोस्टर के बैकग्राउंड में कई ऐसे छोटे छोटे सीन भी डाले गए हैं जिसपर आप सभी का नजर ठीक से नहीं गया होगा । इस छूटे छोटे सिन को देखकर फिल्म में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के बीच जो खतरनाक भिड़ंत होने वाली है, उसकी अंदाजा तो आप लगा ही सकते है ।

यह भी पढ़े :  सलमान खान की फिल्म "किसी का भाई किसी की जान" के रिलीज़ डेट को लेकर आई जबरदस्त खबर, जानें सबकुछ 

इस पोस्टर के पृस्ठभूमि में फिल्म के टीजर में दिखाया गया हेलिकॉप्टर वाला सीन भी दिखाया गया है और इसके अलावा बॉलीवुड के हॉट अदाकारा दीपिका पादुकोण का रूह को कपा देने वाली एक्शन और जॉनअब्राहम की भाईगिरी भी बखूबी दिखाई गई है ।

पठान के टीजर को मिला जबरदस्त रेस्पॉन्स

आपको बतादें, कुछ दिन पहले ही बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने पठान मूवी का टीज़र यूट्यूब पर रिलीज किया था । फिल्म का टीजर को अभी तक जैसा रिस्पॉन्स दर्शक के तरफ मिला है वो आज तक की कोई भी बॉलीवुड फिल्मों को नहीं मिला ।

फिल्म के टीजर को खबर लिखे जाने तक 4 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके है । तो वही 17 लाख से ज्यादा लोग लाइक और 1 लाख 50 हज़ार से ज्यादा लोग कमेंट किए है ।

इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होंगे पठान 

फिल्म के टीजर और पोस्टर ने तो साबित कर ही दिया है की पठान फिल्म बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़ी कमाई करने वाली मूवी बनने जा रही है । अब सबकी नजरें फ़िल्म के ट्रेलर रिलीज़ और आने वाले गानों पर टिक्की हुई ।

यह भी पढ़े :  Tiger 3 Update: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के गानें को लेकर आई अब तक की सबसे बड़ी खबर

क्योंकि ऐ देखना काफी इंट्रेस्टिंग होगा की फिल्म के के ट्रेलर और सांग्स पर दर्शक का रिएक्शन कैसा रहता है । फिल्म को लेकर लोगों में अभी तक काफी बज़ बना हुआ है । लेकिन ऐ सभ बरकरार रखने के लिए मेकर्स को कुछ ना कुछ नया स्ट्रैटजी अपनानी होगी ताकि पठान को लेकर दर्शक में जैसा क्रेज बना हुआ है, वो कायम रहे ।

Pathaan Movie Star Cast

अगर अब बात करे फिल्म के स्टार कास्ट की बारे में तो, इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के अलावा जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण लीड रोल में नज़र आने वाले है तो वही दबंग स्टार सलमान खान को इस फिल्म में कैमियो रोल में देखा जा सकता है ।

सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म का डायरेक्शन किया है तो यशराज ने फिल्म को प्रोडयूस किया है । इस फिल्म को लेकर आप लोग कितने उत्साहित है, नीचे कमेंट करते हमें जरूर बताए । 


ऐ पढ़ना न भूले,


Hungama24News  पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।


Hungama24News
Hungama24Newshttp://hungama24news.com
हमारा लक्ष्य बॉलीवुड, भोजपुरी, साउथ इंडियन सिनेमा और वेब सीरीज से जुडी मनोरंजन खबरें आप तक पहुँचाना है । हमारी खबरों पर हजारों लोग भरोसा करते है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

32,199FansLike
1,000FollowersFollow
897FollowersFollow

Latest Articles