Pathan Movie New Poster: धीरे धीरे फाइनली वो दिन आ रहा है जिसका सुपरस्टार किंग खान के फैन्स को काफी लम्बे अरसे से इंतजार रहा है । जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे पठान (Pathaan) की रिलीज डेट को लेकर दर्शको में उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है ।
आज फाइनली किंग खान यानी सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने पठान फिल्मों से एक और बड़ा धमाका कर दिया है । बॉलीवुड सुपरस्टर शाहरुख खान ने आज पठान मूवी का एक और दमदार पोस्टर को ट्विटर पर रिलीज कर दिया है ।
पोस्टर में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), जॉन अब्राहम (John Abraham) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का एक्शन अवतार देख आपकी सांसें थम जाएगी ।
Pathan Movie New Poster Review
शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) ने जैसे ही ट्विटर पर पठान का नया पोस्टर जारी किया, फैंस लोग पोस्टर को देखने के लिए उसपर कूद पड़े । पोस्टर में किंग खान अपनी हाथ में गन को पकडे हुए फुल ऐक्शन मोड में दिखाई दे रहे है । पोस्टर में एक्टर को अपने गन से किसी को शूट करते देखा जा सकता है ।
इसके अलावा मैचों मैन जॉन अब्राहम (John Abraham) और हॉट हसीना दीपिका पादुकोण (Deepika Padukon) को भी हाथ में गन पकड़कर किसी को शूट करते हुए ऐक्शन मोड में देखा जा सकता है ।
Peti baandh li hai..? Toh chalein!!! #55DaysToPathaan
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you on 25th January, 2023. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. @deepikapadukone | @TheJohnAbraham | #SiddharthAnand | @yrf pic.twitter.com/VGAzfp152s— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 1, 2022
फिल्म के पोस्टर के बैकग्राउंड में कई ऐसे छोटे छोटे सीन भी डाले गए हैं जिसपर आप सभी का नजर ठीक से नहीं गया होगा । इस छूटे छोटे सिन को देखकर फिल्म में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के बीच जो खतरनाक भिड़ंत होने वाली है, उसकी अंदाजा तो आप लगा ही सकते है ।
इस पोस्टर के पृस्ठभूमि में फिल्म के टीजर में दिखाया गया हेलिकॉप्टर वाला सीन भी दिखाया गया है और इसके अलावा बॉलीवुड के हॉट अदाकारा दीपिका पादुकोण का रूह को कपा देने वाली एक्शन और जॉनअब्राहम की भाईगिरी भी बखूबी दिखाई गई है ।
पठान के टीजर को मिला जबरदस्त रेस्पॉन्स
आपको बतादें, कुछ दिन पहले ही बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने पठान मूवी का टीज़र यूट्यूब पर रिलीज किया था । फिल्म का टीजर को अभी तक जैसा रिस्पॉन्स दर्शक के तरफ मिला है वो आज तक की कोई भी बॉलीवुड फिल्मों को नहीं मिला ।
फिल्म के टीजर को खबर लिखे जाने तक 4 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके है । तो वही 17 लाख से ज्यादा लोग लाइक और 1 लाख 50 हज़ार से ज्यादा लोग कमेंट किए है ।
इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होंगे पठान
फिल्म के टीजर और पोस्टर ने तो साबित कर ही दिया है की पठान फिल्म बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़ी कमाई करने वाली मूवी बनने जा रही है । अब सबकी नजरें फ़िल्म के ट्रेलर रिलीज़ और आने वाले गानों पर टिक्की हुई ।
क्योंकि ऐ देखना काफी इंट्रेस्टिंग होगा की फिल्म के के ट्रेलर और सांग्स पर दर्शक का रिएक्शन कैसा रहता है । फिल्म को लेकर लोगों में अभी तक काफी बज़ बना हुआ है । लेकिन ऐ सभ बरकरार रखने के लिए मेकर्स को कुछ ना कुछ नया स्ट्रैटजी अपनानी होगी ताकि पठान को लेकर दर्शक में जैसा क्रेज बना हुआ है, वो कायम रहे ।
Pathaan Movie Star Cast
अगर अब बात करे फिल्म के स्टार कास्ट की बारे में तो, इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के अलावा जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण लीड रोल में नज़र आने वाले है तो वही दबंग स्टार सलमान खान को इस फिल्म में कैमियो रोल में देखा जा सकता है ।
सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म का डायरेक्शन किया है तो यशराज ने फिल्म को प्रोडयूस किया है । इस फिल्म को लेकर आप लोग कितने उत्साहित है, नीचे कमेंट करते हमें जरूर बताए ।
ऐ पढ़ना न भूले,
- Nora Fatehi ने रेड कलर की गाउन में ढाया कहर, देखें तस्बीरें
- नम्रता मल्ला की गरम जवानी मचा रही बवाल, तस्बीरों में देखें नम्रता की हॉट जवानी
- Urfi Javed का हुस्न देख हुए लोग हुए मगन, देखें तस्बीर
- भोजपुरी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की गरम जवानी देख हो जायेंगे मदहोश
- होस उड़ा देगी आपकी ये उर्फी जावेद, देखें हॉट तस्बीर तस्बीरों में देखें उर्फी की हॉट अंदाज़
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।