Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टारों के भी सुपरस्टार महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्म दिवस मना रहे है । बॉलीवुड में महानायक अमिताभ बच्चन के उम्र और उनके तजुर्बा के आगे कोई भी कलाकार बौना नज़र दिखाई पड़ता है ।
महानायक अमिताभ बच्चन ने जबसे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है, उसके बाद उन्हें कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा । उनके सामने कितने कलाकार आए और कितने एक्टर्स इंडस्ट्री से चले भी गए लेकिन बिग बी आज भी चटान के तरह फिल्म इंडस्ट्री में डटे हुए है ।
पिछले कई दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन अपने फिल्म के जरिए लोगों का भरपूर मनोरंजन करा रहे है । वही वजह है, जिनके चलते आज भी अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड के शहंशाह कहा जाता है ।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तजुर्बा और उम्र
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों के लिए महानायक अमिताभ बच्चन उनके पिता समान हैं । उनका तजुर्बा और उम्र के आगे सब बौना सा दीखता है । इंडस्ट्री से अमिताभ बच्चन ने इतने दशकों में जो सीखा और अनुभव किया है जिनके चलते आज भी बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान उनके पैर छूटे है ।
Also Read : अजय, ऋतिक से लेकर शाहिद और रणबीर, बिग बी के आंखों के सामने स्टार बने हैं ये सभी एक्टर
दरियादिल स्वभाव और बेदाग छवि के लिए जाने जाती है अमिताभ बच्चन
हिंदी सिनेमा के अलावा अन्य तमाम भाषाओं की रीजनल फिल्मों में भी अमिताभ बच्चन ने काम कर नाम कमाया है । इतने साल और तमाम फिल्म इंडस्ट्री में काम करने बाद भी अमिताभ बच्चन अपनी बेदाग छवि के जिए जाने जाते है ।
आजकल जहा इंडस्ट्री के कई सारे एक्टर्स को आए दिन कोर्ट और किसी जांच एजेंसी के चक्कर काटते देखा जा सकता है । वही छोटे मोटे बातों को छोड़ दे तो फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन को लेकर कोई इतना बड़ा विवाद अब तक सामने नहीं आया जिसके चले बिग बी की छवि प्रभावित हुई हो ।
आपको बतादें की , 80 की उम्र होने के वाबजूद भी अमिताभ बच्चन काम को लेकर काफी डेडिकेटेड रहते है । वो आज भी 15-15 घंटे तक शूटिंग करते रहते है ।
अमिताभ बच्चन के बारे में आपको एक और बात बता दें की वो हमेशा जरूरतमंद लोगों के मदत के लिए हमेशा तयार रहते है । वो हमेशा ही बाढ़ पीड़ितों जैसी विषम हालातों में लोगों को मदत करने के लिए लाखों रुपये डोनेट कर देते हैं ।
Visit Homepage : Hungama 24 News