EntertainmentBollywoodसंगीता बिजलानी के माथे पर किस करते नज़र आए सलमान, फैंस बोले - पहला प्यार को भुलाना काफी मुश्किल...

संगीता बिजलानी के माथे पर किस करते नज़र आए सलमान, फैंस बोले – पहला प्यार को भुलाना काफी मुश्किल होता है  

Salman Khan Kisses Ex Girl Friend Sangeeta Bijlani: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान इन दिनों काफी खुश खुश नज़र आ रहे है क्योंकि भाईजान आज अपने 57वें बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है । इस मौके पर बी-टाउन के कई बड़े बड़े सितारों ने उनकी बर्थडे पार्टी में शिरकत की ।

Salman Khan Kisses Ex Girl Friend Sangeeta Bijlani: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों काफी खुश खुश नज़र आ रहे है क्योकि उनकी जिगरी शाहरुख़ के फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होनेवाले है । इस फिल्म में सलमान खान भी कैमियो रोल में नज़र आएंगे ।

सलमान खान का एक वीडियो काफी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है । इस वीडियो में सलमान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकीं संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) को किस करते हुए दिखाई दे रहे है । इस वीडियो में संगीता काफी खूबसूरत लग रही है ।

यह भी पढ़े :  अभिनेता संजय दत्त ने उड़ाई बॉयकॉट गैंग की धज्जियाँ, कहा- खाली पीली दिमाग खराब मत कर.....पठान ब्लॉकबस्टर है!

सलमान पर संगीता के जादू इस तरह से चल पड़ा है की, सलमान खान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी को वो खुद उनके कार तक छोड़ने के लिए आए । इस दौरान सलमान अपनी एक्स संगीता को गले लगाते हुए और माथे पर किस करते हुए साफ साफ़ दिखाई दे रहे ।

आपको बतादें, एक समय सलमान और संगीता एक दूसरे को डेट करते थे, हालांकि कुछ वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया ।  एक समय बी-टाउन के सबसे फेवरेट जोड़ी में गिने जाते थे, सलमान और संगीता बिजलानी की जोड़ी । दोनों का ये रिश्ता करीब दस सालों तक चला था । देखें दोनों के वायरल वीडियो 

यह भी पढ़े :  टाइगर श्रॉफ की फिल्म Screw Dheela से रश्मिका मंदाना को किया आउट, अब कौन बनेगी टाइगर की हीरोइन

आप ये भी जानलें की, सलमान खान (Salman Khan) ने प्रसिद्ध फिल्ममेकर करण जौहर के शो में इस बात को कबूला भी था कि वो और संगीता एक दूसरे को डेट कर रहे थे और दोनों की शादी भी होने वाले थे, यहाँ तक की, दोनों के शादी के कार्ड तक छप गए थे ।

यह भी पढ़े :  खुद से 5 साल बड़ी हॉट अभिनेत्री नोरा फतेही को डेट कर रहा है शाहरुख़ का लाडला बेटा आर्यन खान, जानें सबकुछ 

लेकिन सलमान और सोमी की बढ़ती नजदीकी की वजह से सलमान और संगीता का ब्रेकअप हो गया था । भले ही आज  ये दोनों एक दूसरे के हो पाए, लेकिन आज भी दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं । सेलिब्रेट के कई मौके पर दोनों अक्सर मिलते रहते है ।

ये वीडियो सामने आने के बाद से ही फैंस तरह तरह के कमेंट कर रहे है । एक फैंस ने लिखा है, ” आखिर पहला प्यार तो पहला ही होता है” वही दूसरे यूज़र्स लिखता है, “मेरा पहला पहला प्यार”। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है । वीडियो में संगीता बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही है ।

यह भी पढ़े :  आलिया भट्ट ने शाहरुख़ खान को लेकर कही दी बड़ी बात, कहा- किंग खान से टकराने की हिम्मत किसी में नहीं...!
यह भी पढ़े :  कपूर खानदान की बहू बनने से अभिनेत्री तारा सुतरिया ने किया इंकार, लिया ब्रेकअप - जानें क्या है पूरा मामला 


Hungama24News  पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।


 

Hungama24News
Hungama24Newshttp://hungama24news.com
हमारा लक्ष्य बॉलीवुड, भोजपुरी, साउथ इंडियन सिनेमा और वेब सीरीज से जुडी मनोरंजन खबरें आप तक पहुँचाना है । हमारी खबरों पर हजारों लोग भरोसा करते है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

32,199FansLike
1,000FollowersFollow
897FollowersFollow

Latest Articles