SS Rajamouli with Shah Rukh Khan: फिल्मी दुनिया से बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) को लेकर बहुत बड़ी खबर सुनने को मिल रही है । जी है दोस्तों, सुपरस्टार शाहरुख़ खान बाहुबली निर्देशक एसएस राजमौली (SS Rajamouli) के साथ एक एक्शन से भरपूर फिल्म में नज़र आ सकते है ।
आपको बतादें, किंग खान बहुत समय बाद अपनी अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर इस समय काफी चर्चा में है । इस के अलावा किंग खान जवान और डंकी फिल्म में भी नज़र आने वाले है । इन फिल्मो से बॉलीवुड और खुद बादशाह को भी काफी उम्मीद है ।
Mission Impossible जैसी एक्शन फिल्मो में काम करना चाहते है शाहरुख़
भविष्य में एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) किस तरह की मूवी में काम करना चाहते हैं, इस पर अभिनेता ने मीडिया से खुलकर बात की है । बॉलीवुड के रोमांस किंग के नाम से मशहूर एक्टर अब मशालेदार एक्शन फिल्म करना चाहता है ।
शाहरुख़ का कहना है की, वो अगले दस साल तक सिर्फ सिर्फ एक्शन फ़िल्में में ही काम करना पसंद करेंगे । मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में खान ने बताया की, अभी तक मैंने लव स्टोरी, प्यार मोह्बत जैसी रोमांस से भरी फ़िल्में ही की हैं ।
Apni kursi ki peti baandh lijiye…#PathaanTeaser OUT NOW! Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you on 25th January, 2023. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. @deepikapadukone | @TheJohnAbraham | #SiddharthAnand | @yrf pic.twitter.com/eZ0TojKGga
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 2, 2022
इसके अलावा मैंने ड्रामा वाली फ़िल्में और कुछ नेगेटिव रोल वाली मूवी भी की हैं । एक्टर का कहना है, मैं हमेशा से ही मिशन इम्पॉसिबल (Mission Impossible) जैसी सोच से परे खतरनाक तरह की ऐक्शन फ़िल्म में करना चाहता हूँ ।
राजमौली के फिल्म में नज़र आ सकते है शाहरुख खान
खबर की मानें तो, बाहुबली निर्देशक एसएस राजमौली (SS Rajamouli) भी बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ कोई फ़िल्म करना चाहते हैं । आप जानते ही है, एसएस राजमौली की फिल्मों में ऐक्शन और ऐडवेंचर से भरपूर्ण होता है ।
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू बताया था की वो अगले कुछ सालों तक सिर्फ ऐक्शन फ़िल्में ही करना चाहते है । ऐसे में हो सकता है की, शाहरुख़ राजमौली की कोई फ़िल्म में काम करते नजर आए ।
अगर वास्तव में ऐसा कुछ होता है तो, ये नजारा देखने में वाकई लाजवाब होगा । किंग खान अगर राजमौली की किसी फ़िल्म में आएंगे तो, इसे दर्शक को कुछ नया और कुछ अलग तरह का एक्स्पीरियंस देखने को मौका मिलेगा ।
बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस है शाहरुख़
लंबे समय तक सिर्फ रोमांटिक फिल्मों में काम कर शाहरुख खान बॉलीवुड में रोमांस का दूसरा नाम बन गया है । शाहरुख खान को दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, मोहब्बते, कुछ कुछ होता है, रब ने बना दी जोड़ी जैसी रोमांटिक फिल्मो के कारण किंग ऑफ रोमांस (King of Romance) का का तमगा मिला ।
शाहरुख़ के पठान फिल्म रिलीज़ को तयार
अब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) रोमांस से हटकर ऐक्शन हीरो का पहचान बनाना चाहते हैं । अगले साल यानी 2023 जनवरी में शाहरुख खान के फिल्म पठान रिलीज़ होने के लिए तयार है ।
Peti baandh li hai..? Toh chalein!!! #55DaysToPathaan
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you on 25th January, 2023. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. @deepikapadukone | @TheJohnAbraham | #SiddharthAnand | @yrf pic.twitter.com/VGAzfp152s— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 1, 2022
इस फिल्मो के लेकर पहले से ही काफी ज्यादा बज बना हुआ है । अब देखना ये बाँकी है की ये फिल्म कौन कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम बनाते है ।
2023 सिर्फ सिर्फ किंग खान के होनेवाले है
आपको बतादें, साल 2023 सिर्फ और सिर्फ किंग खान के नाम होने वाले है । क्योंकि 2023 में एक्टर की तीन बड़े बजट के फिल्म रिलीज़ होने वाले है । जिसमें पठान और जवान के अलावा मशहूर निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ ड्रामा फ़िल्म डंकी भी है ।
तो दोस्तों आप बताए, किंग खान के इन फिल्मों को लेकर कितने ज़्यादा उत्साहित है ? नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हमें जरूर बताएं ।
ऐ पढ़ना न भूले,
साड़ी पहन हुस्न के जादू बिखेरती नज़र आई भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा
42 के उम्र में श्वेता तिवारी के हुस्न के जवानी देख फैंस हुए बेहाल
- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा मार्केट मे मचा रही बवाल, देखें?
- ईशा गुप्ता की ये हॉट अवतार देख, आप भी हार बैठेंगे…
- साड़ी में भूमि पेडनेकर ने दिखाया गजब का हॉट अंदाज, देखें
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।