Bollywood Star Shahrukh Khan Ranking: शाहरुख़ के फिल्म पठान की रिलीज से पहले ही किंग खान (Shahrukh Khan) को एक बड़ा झटका लग गया है । ये खबर सुनकर शाहरुख खान के फैंस बहुत मायुश हो जाएंगे । भारत की सबसे पॉपुलर मेल अभिनेताओं की लिस्ट जारी कर दी गयी है और इसमें शाहरुख खान को जो रैंक मिली है, उसे जानकार आप सब भी यकीन नहीं कर पाएंगे ।
मैक्स ने सबसे पॉपुलर भारतीय अभिनेता की एक लिस्ट जारी की है और इस लिस्ट में साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय पहले नंबर पर है वही इस लिस्ट में साउथ के ही अभिनेता प्रभास को दूसरे नंबर पर रखा गया है । तीसरे नंबर पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार है । इस साल लगातार तीन बड़ी फ्लॉप फ़िल्में देने के बावजूद भी अक्षय इस लिस्ट में शाहरुख से ऊपर है ।
साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर चौथे नंबर पर है तो पांचवें नंबर पर पुष्पा स्टार अल्लु अर्जुन ने अपने जगह बनाई है । छठवें नंबर पर केजीफ स्टार यश को जगह मिली है । सातवें नंबर पर साउथ के ही अभिनेता अजीत कुमार का नाम है । महेश बाबू को इस लिस्ट में आठवें स्थान मिला है ।
आपको बतादें, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को नौवें नम्बर पर जगह मिली है । शाहरुख खान के नीचे सिर्फ साउथ स्टार रामचरण तेजा का नाम है । शाहरुख खान को हाल ही में एम्पायर मैगज़ीन में दुनिया के पचास सबसे पॉपुलर पर्सनैलिटी की लिस्ट में शामिल किया गया था ।
आपको ये जानकार हैरान होंगे की एम्पायर मैगज़ीन इस लिस्ट में इंडिया का कोई भी अभिनेता अपनी जगह नहीं बना पाया था । इसे साफ़ साफ़ मालूम पड़ता है की दुनिया भर शाहरुख़ के क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है । लेकिन अपने ही देश इंडिया में शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी घटती दिखाई दे रही है ।
आपको बतादें, पिछले कुछ दिनों से शाहरुख (Shahrukh Khan) का नाम खूब विवादों में बना हुआ है । उनकी फ़िल्म पठान के सांग्स “बेशर्म रंग” को लेकर काफी ज्यादा बवाल देखने को मिल रहे है । शाहरुख के फ़िल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, लेकिन उनकी फ़िल्म का बायकॉट में काफी विरोध हो रहे है ।
फिलहाल शाहरुख की भारत में गिर रही रैंकिंग पर आप सब का क्या कहना है? अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं ।
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।