EntertainmentBollywoodब्रह्मास्त्र' पार्ट २ में देव और अमृता के किरदार कौन निभाने वाले है , जानें सब कुछ

ब्रह्मास्त्र’ पार्ट २ में देव और अमृता के किरदार कौन निभाने वाले है , जानें सब कुछ

Brahmastra Sequel: 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म के पहले पार्ट के अपार सफलता को देखने हुए इस फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी दूसरे पार्ट की तैयारी में अभी से ही जोड़तोड़ के साथ जुट गए हैं । फिल्म के रिलीज़ के बाद से ही देव और अमृता के किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के अफवाहे उड़ रही है ।

Brahmastra Sequel: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ पैसे कमाने में कामयाब हुई थी । ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म के पहले पार्ट में शिवा के किरदार में रणवीर कपूर थे और आलिया भट्ट रणवीर कपूर के लव लाइफ के किरदार में थे ।

9 सितम्बर को रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय का किरदार भी काफी अहम् हैं । बॉक्स ऑफिस पर जहा इस फिल्म ने काफी तगड़ी कमाई की तो वही इस फिल्म के कमजोर डायलाग और कहानी के लिए काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा था ।

अगले पार्ट में भी अन्य इंडस्ट्री से होंगे स्टार 

इस फिल्म के पहले पार्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान और तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन ने कमियों रोल निभाए थे । फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था की ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 के बारे में अभी ज्याद डिटेल में बताना ठीक नहीं होगा ।

यह भी पढ़े :  Anjali Arora Secret Wedding: क्या अंजलि अरोड़ा ने MMS लीक होने के बाद रचा ली गुपचुप शादी ! जानें क्या है सच्चाई

उन्होंने आगे बताया की, ब्रह्मास्त्र के अगले पार्ट में भी बॉलीवुड के अलावा अन्य इंडस्ट्री के कुछ एक्टर्स इस फिल्म में अभिनय करते नज़र आ सकते है । उन्होंने नाम तो नहीं बताया, फिर भी इतना कहा की, उनके दिमाग में कुछ एक्टर्स के नाम चल रहे है जिन्हे वो इस फिल्म में लेने के सोच रहे है ।

यह भी पढ़े :  पठान फ़िल्म के पहले गाने के रिलीज डेट को लेकर आए एक जबरदस्त अपडेट, जानें सबकुछ 

‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ के किरदार

Brahmastra Sequel: ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म के पहले पार्ट के अपार सफलता को देखने हुए इस फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी दूसरे पार्ट की तैयारी में अभी से ही जोड़तोड़ के साथ जुट गए हैं । इस फिल्म का टाइटल होगा ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: ‘देव’ . फिल्म के रिलीज़ के बाद से ही देव और अमृता के किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के अफवाहे उड़ रही है ।

फिल्म में अमृता का किरदार के लिए दीपिका पादुकोण के नाम के चर्चा सबसे ज्यादा हो रहा है, वही देव के किरदार के लिए इंडस्ट्री के दो बड़े स्टार रणवीर सिंह और रितिक रोशन के नाम पर ज्यादा चर्चा हो रहे है । देखते है, इन दोनों एक्टर में से कौन एक्टर बाज़ी मारता है । हालांकि फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर हो रहे चर्चे पर कुछ बताने से साफ़ साफ़ इंकार कर दिया ।

यह भी पढ़े :  खुद से 5 साल बड़ी हॉट अभिनेत्री नोरा फतेही को डेट कर रहा है शाहरुख़ का लाडला बेटा आर्यन खान, जानें सबकुछ 

तो दोस्तों, ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ में आप लोग कौन से अभिनेता और अभिनेत्री को ‘देव’ और ‘अमृता’ के किरदार को निभाते हुए देखना चाहते है ? निचे कमेंट करके जरूर बताए ।


Hungama24News  पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।


 

Hungama24News
Hungama24Newshttp://hungama24news.com
हमारा लक्ष्य बॉलीवुड, भोजपुरी, साउथ इंडियन सिनेमा और वेब सीरीज से जुडी मनोरंजन खबरें आप तक पहुँचाना है । हमारी खबरों पर हजारों लोग भरोसा करते है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

32,199FansLike
1,000FollowersFollow
897FollowersFollow

Latest Articles