टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (kapil Sharma) के “द कपिल शर्मा शो” में फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी बड़ी सितारों अक्सर नज़र आते रहते है । इतना ही नहीं, कपिल शर्मा उन सितारों के फिल्मों के प्रमोशन में पूरा पूरा सहयोग देते है ।
कभी कभार अपनी इसी वजह के चलते विवादो में घिर जाते है । कपिल अगर कभी किसी फ़िल्म का प्रमोशन नहीं करते या फिर उस फ़िल्म के प्रमोशन करने से इनकार कर देते हैं तो यह एक बड़ा ही कॉन्ट्रोवर्सी बन जाता है । पिछले कुछ दिनों पहले ही जब उन्होंने फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” को अपने शो पर प्रोमोट करने से साफ़ साफ़ इंकार कर दिया था जिसे सोशल मीडिया पर बहुत बड़ा हंगामा खड़ा हो गया था ।
इस बात से फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इतना नाराज़ हुआ की उन्होंने ट्विटर पर कपिल के शो को बॉयकॉट करने की सरेआम मांग कर डाली और कपिल शर्मा पर उन्होंने कई सारे आरोप भी लगाए । जिसे कुछ दिनों तक जनता में काफी आक्रोश देखने को मिला ।
ऐसे ही एक बार कपिल शर्मा (kapil Sharma) के पुराने शो “कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” में एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) की फ़िल्म जैकपॉट के प्रमोशन की बात आई तो वहाँ पर भी कुछ ऐसी ही नज़ारा देखने को मिला था । कपिल की उस शो में सनी लियोनी के अलावा फ़िल्म से जुड़े बाकी सारे स्टार्स फिल्म के प्रमोशन करते नज़र आए थे ।
आपको बतादें, उस दौरान फ़िल्म जैकपॉट को सलमान खान के शो “बिग बॉस” और “कॉमेडी सर्कस” में भी प्रोमोट किया गया था, जहाँ पर अभिनेत्री सनी लियोनी भी नज़र आई थी । फिर ऐसी क्या बात हो गयी की कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में सनी लियोनी नजर नहीं आई ।
सनी लियोनी (kapil Sharma) के फैंस के मन में ये सवाल उठने लगा कि क्या कपिल शर्मा ने अपनी शो में सनी लियोनी को नहीं बुलाया था? उस समय काफी चर्चा था की सनी लियोनी की बैकग्राउंड बहुत अच्छी ना होने की वजह से कपिल शर्मा ने उन्हें अपने शो पर इनवाइट नहीं किया और उन्होंने साफ साफ उनके शो पर सनी को आने पर रोक लगा दी थी ।
सभी लोग पहले से ही जानते हैं कि सनी लियोनी (Sunny Leone) बॉलीवुड फिल्मों में आने से पहले कई सारी एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकी थी, जिससे उनकी छवि को काफी गहरा नुकसान पहुंचा था और शायद, इसी के चलते कपिल शर्मा ने उन्हें अपने शो पर फिल्म के प्रमोशन करने से इनकार कर दिया था ।
उस वक्त बात चाहे जो कुछ भी रहा हो या लोग चाहे जो भी सोचे हो, ये सब होने के कुछ समय बाद ही कपिल शर्मा (kapil Sharma) ने अपने शो पर सनी लियोनी की फिल्म का प्रमोशन किया था । कपिल शर्मा ने सनी लियोनी की फ़िल्म Ragini MMS 2 और एक पहेली लीला के लिए सनी लियोनी को अपने शो पर बुलाया था ।
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।