Alia Bhatt & Ranbir Kapoor: जैसा की उम्मीद की जा रही थी की आज बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणवीर कपूर दोनों माता और पिता बन सकते है । हुआ भी ऐसा ही, बधाई हो सभी को ! आज कपूर खानदान में जश्न का माहौल है ।
आज रणवीर कपूर और आलिया भट्ट के परिवार में एक नन्ही से परी की इंट्री हो गई । जी है आपने सही पढ़ा, आलिया भट्ट ने एनएच रिलायंस हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया है ।
माता और पिता बनकर आलिया और रणबीर का ख़ुशी का ठिकाना आसमानों पर है । आज से दोनों बॉलीवुड की मोस्ट लविंग पैरेंट बन गए है । ख़ुशी की खबर सुन हर कोई दोनों दम्पति को बहुत बहुत बधाईया दे रहा है ।
कपूर खानदान में जश्न का माहौल
आलिया भट्ट के नन्ही से परी को जन्म देने के बाद कपूर और भट्ट खानदान में भारी जश्न का माहौल है । इस पल का दोनों परिवार का काफी बेसब्री से इंतज़ार था, उस पल के आते ही दोनों के परिवार और फैंस भी ख़ुशी से झूम उठे है । दोनों परिवार जश्न में डूब पड़े है ।
रणवीर कपूर और आलिया भट्ट इसी साल अप्रैल में शादी रचाकर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए । जैसा की उम्मीद की जा रही थी, दोनों ने शादी के कुछ ही समय बाद बेबी को जन्म देकर सबको चौंका दिया ।
फैंस और सेलेब्स दे रहे दम्पति को बधाई
इस ख़ुशी के पल में हर कोई रणवीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों को ढ़ेर सारा बधाईया दे रहे है । नन्ही सी परी को सभी बहुत सारा प्यार और दुवाए दे रहे है । कपूर और भट्ट परिवार के साथ पूरा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री खुसी से झूम उठे है ।
आपको को बतादें, जबसे आलिया भट्ट के माँ बनने के खबर सामने आई है, फैंस से लेकर इंडस्ट्री के लोग भी रणवीर कपूर की बेटी की एक झलक देखने के लिए काफी बेकरार नज़र आ रहे है । लोगो के बिच एक्साइटमेन्ट इतने ज्यादा है की आलिया की लिटल गर्ल को देख्ने का मोमेंट काफी स्पेशल होने वाले है ।
Hungama 24 News पर पढ़ें बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट मनोरंजन खबरें हिंदी में ।