EntertainmentBollywoodक्या आप जानते है, एक फ्लॉप फिल्म के कारण जैकी श्रॉफ के घर का फर्नीचर भी बिक गया था,...

क्या आप जानते है, एक फ्लॉप फिल्म के कारण जैकी श्रॉफ के घर का फर्नीचर भी बिक गया था, टाइगर को सोना पड़ा था जमीन पर – जाने सब कुछ

Katrina Kaif Debut Film: 2003 में अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर, जीनत अमान, पद्मलक्ष्मी और कैटरीना कैफ स्टारर एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म बनी थी । इस फिल्म के जरिए कटरीना कैफ ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था । इस फिल्म को जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा ने प्रोड्यूस किया था । 

यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई धमाल मचा नहीं पाया । ये फिल्म उस साल की इतनी बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई, जिसने जॉकी श्रॉफ को पूरी तरह बर्बाद कर दिया । लोगो के पैसा चुकाने में जैकी श्रॉफ का घर का फर्नीचर तक बिक गया था ।

सब कुछ बर्बाद हो गया

Amitabh Bachchan Flop Film: जिस फिल्म ने जैकी को बर्बाद कर दिया था उस फिल्म का नाम है ‘बूम’ । कैजाद गुस्ताद ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था । इस फिल्म ने सिर्फ 1.20 करोड़ के लाइफटाइम कमाई की थी जबकि इस फिल्म को बनाने के लिए जैकी ने 18 से 20 करोड़ के करीब लोन लिया था । बाँकी देनदारियां अलग से थी ।

यह भी पढ़े :  Gauri Khan Birthday: शाहरुख खान की लेडी लव गौरी खान का असली नाम क्या है, कितनी पढ़ी लिखी है गौरी, जानिए सबकुछ

‘बूम’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़े डिजास्टर साबित हुई थी । ये फिल्म अंडरवर्ल्ड और फैशन वर्ल्ड के बिच के कनेक्शन पर आधारित था । अमिताभ बच्चन इस फिल्म में डॉन के भूमिका में थे । फिल्म के ज्यादातर हिस्से को बिदेश में शूट किया गया था । फिल्म में बड़े बड़े स्टार होने के बाबजूद दर्शकों को सिनेमाघरों में नहीं ला जा सका । इस फिल्म के कहानी से दर्शक खुद को कनेक्ट नहीं कर पाए ।

यह भी पढ़े :  Salman Khan Relationship: ये क्या, खुद से 24 साल छोटी इस अभिनेत्री को को डेट कर रहे हैं सलमान खान? जानें पूरी खबर

फिल्म इतनी बड़ी फ्लॉप साबित हुई की लोगो से लिया क़र्ज़ के पैसे चुकाने में जैकी श्रॉफका सब कुछ बिक गया था । घर का फर्नीचर और बिस्तर तक बेचना पड़ा था । एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था की इस फिल्म के कारण उनके परिवार को काफी तकलीफ सहनी पड़ी थी । परिवार के सदस्य को जमीन पर भी सोना पड़ा था ।

इतना सब होने के बादजूद जैकी श्रॉफ हिम्मत नहीं हारे । अपने क़र्ज़ को चुकाने के लिए उन्होंने रात दिन खूब मेहनत की । ज्यादा से ज्यादा जितना हो सकता था, उन्होंने उतना ज्यादा काम भी किया ।  उन्होंने में मीडिया से बात करते हुए कहा था की , यह जरुरी नहीं की लाइफ में हमेशा सब कुछ अच्छा ही रहे । हर किसी के लाइफ में उतार चढ़ाव आते रहते है । बस उस समय हमें अपनों आदर्शों से नहीं डगमगाना है । देखें ऑनलाइन बूम फिल्म 

यह भी पढ़े :  Ananya Panday OTT: लगातार 5 फ्लॉप फिल्म करने के बाद अनन्या पांडे अब इस सीरीज में अपनी किस्मत आजमाती नज़र आएगी में आएंगी

आपको बतादे, इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को भी खूब आलोचना झेलना पड़ा था । इस फिल्म को कुछ समीक्षकों ने तो सॉफ्ट पोर्न फिल्म बता दिया था । आलोचकों ने अमिताभ बच्चन को ऐसी फिल्म करने के लिए काफी खरी-खोटी सुनाई  ।


Hungama24News  पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।


 

Hungama24News
Hungama24Newshttp://hungama24news.com
हमारा लक्ष्य बॉलीवुड, भोजपुरी, साउथ इंडियन सिनेमा और वेब सीरीज से जुडी मनोरंजन खबरें आप तक पहुँचाना है । हमारी खबरों पर हजारों लोग भरोसा करते है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

32,199FansLike
1,000FollowersFollow
897FollowersFollow

Latest Articles