Amitabh Bachchan Net Worth 2022: महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं । अपने फ़िल्मी करियर में अमिताभ बच्चन ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मे इंडस्ट्री को दिए है ।
करियर के शुरुवात में मात्र 500 रूपये पर काम करने वाले बाॅलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं । आइए एक नज़र डालें अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ के पर…
Amitabh Bachchan Net Worth 2022
बिग बी की नेट वर्थ कितनी है : एक फिल्म करने के करोड़ो चार्ज करने वाले महानायक अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ की बात करे तो उनके नेट वर्थ 410 मिलियन डॉलर के आसपास है । अगर इसे भारतीय रुपयों में कहे तो अमिताभ बच्चन के पास करीब 3396 करोड़ के सम्पति है । सालाना 60-70 करोड़ के आसपास वो कमाई करते है ।
Also Read : अजय, ऋतिक से लेकर शाहिद और रणबीर, बिग बी के आंखों के सामने स्टार बने हैं ये सभी एक्टर
Amitabh Bachchan Income Source 2022
अमिताभ बच्चन की कमाई के स्रोत क्या हैं : बिग बी अमिताभ बच्चन के कमाई के बारे में बात करे तो वो फिल्म में काम करके सबसे ज्यादा का कमाई करते है । वही अमिताभ बच्चन ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी काफी ज्यादा कमाई करते है ।
अमिताभ बच्चन कोई फिल्म में काम करने के लिए करीब 6-10 करोड़ रुपये चार्ज करते है तो वही ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वो करीब 5 करोड़ के आसपास चार्ज वसूलते है । इसके आलावा शेयर मार्किट, रियल एस्टेट बिजनेस जरिए भी अमिताभ बच्चन काफी कमाई करते है ।
Amitabh Bachchan Property के बारे में बात करे तो, अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में चार शानदार बंगले है . वही उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में उनका पैतृक आवास भी है । इसके अलावा देशभर में अमिताभ बच्चन के कई और प्रॉपर्टीज भी हैं । कुछ मीडिया रिपोर्ट के माने तो अमिताभ बच्चन ने बिदेशो में भी कुछ प्रॉपर्टी खरीद किए है ।
Visit Homepage : Hungama 24 News