Tejasswi Prakash: टेलीविज़न की मशहूर शो बिग बॉस के विजेता रह चुकी टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की गिनती एक सफल अभिनेत्री के रूप में होती है । टीवी सीरियल में काम कर उन्होंने काफी नाम कमाया है ।
बिग बॉस, नागिन और खतरों के खिलाडी जैसे टीवी इंडस्ट्री के बड़े बड़े शो में काम कर उन्होंने एक अलग मुकाम हासिल किया है । टीवी सीरियल की वजह से उन्होंने काफी नाम और दाम कमाया है ।
View this post on Instagram
तेजस्वी प्रकाश अपने रियल लाइफ में काफी चुलबुली है, तो वही सीरियल में अपने रियल लाइफ से बिलकुल अलग किरदार में नज़र आती है । बिग बॉस के घर में तेजस्वी के चुलबुला अंदाज़ हर किसी ने देखा ही है ।
सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो फैंस के लिए तेजस्वी प्रकाश अक्सर शेयर करती रहती है । फैंस भी उनकी हर लुक देख उनकी काफी प्रशंसा करते है । फैंस के इतना प्यार पाकर तेजस्वी काफी खुश है ।
जानें तेजस्वी प्रकाश से जुडी बातें
भारतीय अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश वायंगंकर की जन्म जन्म 11 जून 1993 हुआ था । उन्होंने अपने एक्टिंग की सुरुवात 2612/2313 से की । उसके बाद वो संस्कार धरोहर अपनों की, स्वरगिनी- जोड़े रिश्तो के सुर, रिश्ता लिखेंगे हम नया, पहरेदार पिया की जैसे टीवी सीरियल में नज़र आए ।

इतना ही नहीं, 2018 में स्टार प्लस के पॉपुलर पौराणिक धारावाहिक कर्ण संगिनी में आशिम गुलाटी के साथ उरुवी के भूमिका में नज़र आए थे । कर्ण संगिनी में उनकी किरदार को लोगो ने काफी पसंद किया था ।
View this post on Instagram
आपको बतादें, इसके बाद ज़ी कॉमेडी शो, बिग बॉस 15, नागिन 6 जैसे भारतीय टेलीविज़न इंडस्ट्री के बड़े बड़े शो में काम कर अपने लिए एक अलग मुकाम बनाया ।
Visit Homepage : Hungama 24 News