EntertainmentBollywoodएक्ट्रेस तारा सुतरिया को इस मुकाम तक आने के लिए क्या क्या फेस करना पड़ा है - जानें सबकुछ!

एक्ट्रेस तारा सुतरिया को इस मुकाम तक आने के लिए क्या क्या फेस करना पड़ा है – जानें सबकुछ!

Bollywood Actress Tara Sutaria: एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के खूबसूरत हसीनाओं में से एक है । भले ही तारा सुतारिया ने अभी तक कम फिल्मे की हों, फिर भी सोशल मीडिया पर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है । 

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपनी फिल्मी और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चे में रहते है । फैंस भी एक्ट्रेस के मासूमियत पर फ़िदा हों चुके है । फैंस के इतना सारा प्यार पाकर एक्ट्रेस भी काफी खुस महसूस करती है । 

जानें तारा सुतारिया को इस मुकाम हासिल करने में क्या क्या करना पड़ा 

तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने अपनी टीनएज से ही सीरियल में अभिनय करना सुरु कर दिया था । इस वजह से एक्ट्रेस के एक्टिंग स्किल दिन प्रति दिन इम्प्रूव हों रही थी । एक्ट्रेस को भी कभी ये उम्मीद नहीं थी की वो आगे चलकर वो इतनी बड़ी सेलिब्रिटी बन जाएगी । 

तारा को एक्टिंग की काफी सौख थी । इस लिए उन्होंने स्कूल लाइफ से ही एक्टिंग करनी सुरु कर दिया था । उन्होंने 2019 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में फिल्मी डेब्यू किया । इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस को बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए ज़ी सिने अवार्ड से भी नवाज़ा गया ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria)

19 नवंबर 1995 जन्मी तारा सुतारिया एक अभिनेत्री और गायिका भी है । फिल्म में कदम रखने से पहले उन्होंने डिज़्नी इंडिया के “बिग बड़ा बूम” में एक गायिका के रूप में अपना करियर शुरू किया था ।

आपको बतादें, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के बाद एक्ट्रेस ने रोमांटिक ड्रामा फिल्म मरजावां, तड़प, एक्शन फिल्म हीरोपंती 2 और एक विलेन रिटर्न्स जैसे फिल्मो में उन्हें काम किया है ।

यह भी पढ़े :  ब्रह्मास्त्र' पार्ट २ में देव और अमृता के किरदार कौन निभाने वाले है , जानें सब कुछ

Visit Homepage : Hungama 24 News

Hungama24News
Hungama24Newshttp://hungama24news.com
हमारा लक्ष्य बॉलीवुड, भोजपुरी, साउथ इंडियन सिनेमा और वेब सीरीज से जुडी मनोरंजन खबरें आप तक पहुँचाना है । हमारी खबरों पर हजारों लोग भरोसा करते है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

32,199FansLike
1,000FollowersFollow
897FollowersFollow

Latest Articles