Bollywood Actress Tara Sutaria: एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के खूबसूरत हसीनाओं में से एक है । भले ही तारा सुतारिया ने अभी तक कम फिल्मे की हों, फिर भी सोशल मीडिया पर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है ।
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपनी फिल्मी और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चे में रहते है । फैंस भी एक्ट्रेस के मासूमियत पर फ़िदा हों चुके है । फैंस के इतना सारा प्यार पाकर एक्ट्रेस भी काफी खुस महसूस करती है ।
View this post on Instagram
जानें तारा सुतारिया को इस मुकाम हासिल करने में क्या क्या करना पड़ा
तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने अपनी टीनएज से ही सीरियल में अभिनय करना सुरु कर दिया था । इस वजह से एक्ट्रेस के एक्टिंग स्किल दिन प्रति दिन इम्प्रूव हों रही थी । एक्ट्रेस को भी कभी ये उम्मीद नहीं थी की वो आगे चलकर वो इतनी बड़ी सेलिब्रिटी बन जाएगी ।
तारा को एक्टिंग की काफी सौख थी । इस लिए उन्होंने स्कूल लाइफ से ही एक्टिंग करनी सुरु कर दिया था । उन्होंने 2019 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में फिल्मी डेब्यू किया । इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस को बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए ज़ी सिने अवार्ड से भी नवाज़ा गया ।
View this post on Instagram
19 नवंबर 1995 जन्मी तारा सुतारिया एक अभिनेत्री और गायिका भी है । फिल्म में कदम रखने से पहले उन्होंने डिज़्नी इंडिया के “बिग बड़ा बूम” में एक गायिका के रूप में अपना करियर शुरू किया था ।
आपको बतादें, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के बाद एक्ट्रेस ने रोमांटिक ड्रामा फिल्म मरजावां, तड़प, एक्शन फिल्म हीरोपंती 2 और एक विलेन रिटर्न्स जैसे फिल्मो में उन्हें काम किया है ।
Visit Homepage : Hungama 24 News