Ranbir Kapoor & Alia Bhatt Welcome little baby girl: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कुछ देर पहले ही आधिकारिक तौर पर अपने बेटी को जन्म को लेकर घोषणा की है । आलिया भट्ट की पहली संतान के आने पर कपूर और भट्ट खानदान में खुसी के लहर दौड़ पड़ी है । सब कोई खुसी से जश्न मना रहे है ।
दादाजी महेश भट्ट भी ये खबर सुन काफी खुश नज़र आ रहे है । खुसी से फुले नहीं समां रहा । उन्होंने मीडिया को बताया, “मैं जीवन की महिमा से चकित हूं। यह मेरे लिए एक सबसे पवित्र क्षण है। प्रार्थना का एक क्षण। वह एक बड़ी चमत्कार है,”
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस आलिया ने अपने फैंस और प्रशंसकों के साथ इस खबर को साझा है । अपने मनमोहक पोस्ट में शेर और शेरनी का स्केच वाली तस्बीर को साझा करते हुए, आलिया ने लिखा है, “हमारे जीवन की सबसे अच्छी खबर में: – हमारा बच्चा यहाँ पर है .. और वह कितनी जादुई लड़की है, ️ हम आधिकारिक तौर पर प्यार से भरे हुए हैं – धन्य और जुनूनी माता-पिता !!!!! प्यार प्यार आलिया और रणबीर।”
दादा जी महेश भट्ट भी परिवार में नन्ही से परी के आने के बाद अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण भूमिका को निभाने के लिए तैयार बैठे है । वो है दादा जी का भूमिका । इनके लिए उन्होंने अभी से ही भब्य तयारी भी सुरु कर चुके है ।
रणवीर कपूर और आलिया भट्ट माता पिता बन काफी खुश नज़र आ रहे है । दोनों को फैंस के तरफ से बधाई की बरसात हो रहे है । इंडस्ट्री के लोग भी इस खबर के आने के बाद से ही कपूर और भट्ट परिवार दोनों को बधाईया सन्देश भेज रहे है ।
आपको बतादें, कपूर खानदान की इस नन्ही सी परी को एक झलक मात्र देखने के लिए फैंस काफी बेकरार नज़र आ रहे है । उम्मीद करते है फैंस की ये इच्छा जल्द ही पूरा हो ।
Hungama 24 News पर पढ़ें बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट मनोरंजन खबरें हिंदी में ।