उसके बाद मै उनके घर पर गया । उस दौरान साजिद ने मुझसे कहा की तुम्हें धोखा-धोखा आइटम सॉन्ग के लिए इस फिल्म में कास्ट करने वाला हु । इस गाने में तुम्हे छोटा सा लहंगा पहहना होगा । फिर मुझसे कहा की अपना पैर दिखाओ । मुझे लगा ये सब नार्मल है, ऐसा ही होता होगा तो मैंने उसे घुटनो तक पैर दिखाए।

यह भी पढ़े :  Navya Nanda Secret: जानिए, नातिनी नव्या की कौन सी बात पर इतनी गुस्सा हो गई थीं जया बच्चन, की सबके सामने ही...

आगे साजिद ने मुझसे अपने ब्रेस्ट के साइज में बारे में बताने को कहा । इसे मै बहुत अनकंफर्टेबल हो गई तो उन्होंने कहा मुझसे मत शर्माओ । ये सब सुन मैं काफी हैरान रह गई । कह दिया की आप ये किस तरह की बाते कर रहे है । यहाँ तक की साजिद ने मुझे गलत तरीके से छूने की भी कोशिस की थी । इसके बाद मै फ़ौरन ही वहा से निकल गई ।

Bhojpuri Actress Rani chatterjee
Photo : Instagram/Raani
यह भी पढ़े :  पठान फ़िल्म के पहले गाने के रिलीज डेट को लेकर आए एक जबरदस्त अपडेट, जानें सबकुछ 

रानी से पहले कई एक्ट्रेसेज ने उठाई अवाज

आपको बता दें, भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी से पहले भी शर्लिन चोपड़ा, सिंगर सोना महापात्रा, मंदाना करीमी, कनिष्का सोनी, तनुश्री दत्ता और स्वाती मालीवाल ने भी अपने साथ हुए शोषण के बारे में आवाज़ उठाई है । 2018 साल में मेटू मूवमेंट के दौरान करीब 10 महिलाओं ने साजिद खान पर शोषण का आरोप लगाया है ।

यह भी पढ़े :  Urvashi Rautela Mother Troll: ऋषभ पंत के लिये दुआ मांगना, उर्वशी की मम्मी को पड़ा भारी - हुई ट्रोल की शिकार 
यह भी पढ़े :  Kapil Sharma Show with Khan Sir: कपिल शर्मा शो में लड़की से जुडी सवाल पर खान सर का हुआ बुरा हाल, जानें कपिल ने लड़की के बारे क्या पूछा खान खान सर से?
यह भी पढ़े :  पठान की रिलीज से पहले ही शाहरुख को लगा बड़ा झटका, इंडिया के लोकप्रिय अभिनेताओं में शाहरुख खान की रैंकिंग......?

Visit Homepage : Hungama 24 News