Bigg Boss 16 : जबसे बॉलीवुड फिल्ममेकर साजिद खान बिग बॉस के घर में गए है, तब से उनकी एंट्री को लेकर हो रहा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा ।
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की कई सारे एक्ट्रेसेस ने बिग बॉस के मेकर्स और शो के होस्ट सलमान खान पर साजिद खान को बिग बॉस में एंट्री देने के लिए गुस्सा का इजहार कर रहे है ।
सभी का कहना है, Metoo आरोपी साजिद खान को क्यों बिग्ग बॉस में लाया गया । साजिद के केस में एक और एक्ट्रेस ने उनके गन्दी हरकतों का पर्दा फास किया है । साजिद के गन्दी हरकतों का पर्दा फास करने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जाने माने सुपरस्टार हसीना रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) है ।
रानी चटर्जी ने साजिद खान की गंदी हरकतों का किया पर्दा फाश
आजतक की एक रिपोर्ट की मुताबिक़, भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने फिल्म मेकर साजिद खान (Sajid Khan) को लेकर बड़े खुलासे किए है । रानी ने बताया की फिल्म हिम्मतवाला के दौरान मैंने साजिद के टीम से कांटेक्ट किया था । इसके बाद मेरी साजिद से बात हुई और उन्होंने अपने घर पर बुलाया और कहा की ये एक फॉर्मल मीटिंग है तो मैनेजर या पीआर किसी को साथ में मत लाना सिर्फ अकेली आना ।

उसके बाद मै उनके घर पर गया । उस दौरान साजिद ने मुझसे कहा की तुम्हें धोखा-धोखा आइटम सॉन्ग के लिए इस फिल्म में कास्ट करने वाला हु । इस गाने में तुम्हे छोटा सा लहंगा पहहना होगा । फिर मुझसे कहा की अपना पैर दिखाओ । मुझे लगा ये सब नार्मल है, ऐसा ही होता होगा तो मैंने उसे घुटनो तक पैर दिखाए।
आगे साजिद ने मुझसे अपने ब्रेस्ट के साइज में बारे में बताने को कहा । इसे मै बहुत अनकंफर्टेबल हो गई तो उन्होंने कहा मुझसे मत शर्माओ । ये सब सुन मैं काफी हैरान रह गई । कह दिया की आप ये किस तरह की बाते कर रहे है । यहाँ तक की साजिद ने मुझे गलत तरीके से छूने की भी कोशिस की थी । इसके बाद मै फ़ौरन ही वहा से निकल गई ।

रानी से पहले कई एक्ट्रेसेज ने उठाई अवाज
आपको बता दें, भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी से पहले भी शर्लिन चोपड़ा, सिंगर सोना महापात्रा, मंदाना करीमी, कनिष्का सोनी, तनुश्री दत्ता और स्वाती मालीवाल ने भी अपने साथ हुए शोषण के बारे में आवाज़ उठाई है । 2018 साल में मेटू मूवमेंट के दौरान करीब 10 महिलाओं ने साजिद खान पर शोषण का आरोप लगाया है ।
Visit Homepage : Hungama 24 News