Pathaan Vs Adipurush: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए भी और उनके फैंस के लिए भी 2 नवंबर का दिन काफी खास रहा । 2 नवंबर को शाहरुख़ खान ने अपना जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया, वही उसी दिन पठान फिल्म के टीजर रिलीज़ कर फैंस को रिटर्न गिफ्ट भी दिया ।
पठान फिल्म में शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के साथ जॉन अब्राहम (John Abraham) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जैसी मंझे हुए कलाकार नज़र आने वाले है, वही आदिपुरुष (Adipurush) फिल्म में बाहुबली स्टार प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सनी सिंह (Sunny Singh) जैसे बड़े सितारे नज़र आने वाले है ।
फिल्म पठान के टीजर को दुनिया भर काफी पसंद किया जा रहा है । यूट्यूब पर भी खूब ट्रेंड कर रहे है । इस आर्टिकल में जानेंगे पठान ने कैसे आदिपुरुष को मात दी है ।
पठान ने दी आदिपुरुष को मात | Pathaan Vs Adipurush
पठान फिल्म के टीजर को शाहरुख़ खान के बर्थडे पर यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया । रिलीज़ के 24 घंटे भीतर ही पठान फिल्म के टीजर को 1.13 मिलियन से ज्यादा लाइक यूट्यूब पर मिला ।
जिसे ये अब तक की सबसे ज्यादा लाइक पाने वाला हिंदी टीजर बन गया है । इसे पहले ये रिकॉर्ड बाहुबली स्टार प्रभास के फिल्म आदिपुरुष के नाम था । आदिपुरुष के टीजर ने 24 घंटे में 1.09 मिलियन लाइक बटोरे थे ।
जानें कब रिलीज़ होगी पठान फिल्म
काफी समय बाद किंग खान फिल्म पठान के जरिए कमबैक कर रहे है । ये फिल्म अगले साल यानी जनवरी 2023 में रिलीज़ होगी । फिल्म में शाहरुख़ के साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण नज़र आने वाले है ।
आपको बतादें, शाहरुख़ खान के पास इस समय “डंकी”, “जवान” जैसी बड़ी फिल्म प्रोजेक्ट है । डंकी फिल्म में शाहरुख खान की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ है । डंकी फिल्म को राज कुमार हिरानी के निर्देशन करने वाले है वही जवान फिल्म को एटली निर्देशन करेंगे । 22 दिसंबर 2023 को फिल्म डंकी और 2 जून 2023 को फिल्म जवान सिनेमाघरो में रिलीज़ होगी ।
पढ़ें बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी मनोरंजन खबर at Hungama24News