वहीं अब फ़िल्म से जुडी एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिससे जानने के बाद फैन्स काफी खुश नज़र आ रहे है । अपडेट आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर पठान फिर से ट्रेंड करने लगा है ।
आपको बतादें की, बॉलीवुड के प्रतिष्ठित बैनर यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित पठान फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है । इस फ़िल्म को म्यूसिक दिया है, लोकप्रिय जोड़ी शेखर और विशाल ददलानी ने ।
पठान फ़िल्म के पहले सॉन्ग को लेकर आई एक जबरदस्त अपडेट
जहाँ किंग खान के फैन्स पठान (Pathan) फिल्म की पहले सांग्स आउट होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं म्यूजिक कंपोजर शेखर ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के गानें को लेकर एक बड़ा हिंट दे दिया है ।
गानें का टाइटल ‘बेसरम रंग (Besharam Rang) बताया जा रहा है । इस गानें की पहली झलक भी हमें फिल्म के टीजर में देखने को मिली थीं । पठान (Pathan) फिल्म के इस पहले गानें को समुन्दर किनारे बीच पे सूट किया गया है ।
गानें में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का हॉट रोमांस और डांस दोनों देखने को मिलेगा । अरिजीत सिंह ने इस सॉन्ग को अपनी शानदार आवाज दी है, वहीं इस सॉन्ग का म्यूजिक विशाल और शेखर ने दिया है ।
मीडिया रिपोर्ट में जो खबर चल रही है, उसे माने तो पठान फिल्म के पहले गानें को 5 दिसंबर को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया जाएगा । इस गानें को काफी शानदार बताया जा रहा है । तो दोस्तों आप लोग इस गानें को देखने के लिए कितना एक्साइटेड हैं? हमें कमेंट कर जरूर बताए ।
Hungama 24 News परपढ़ें बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।