EntertainmentBollywoodअभिनेता संजय दत्त ने उड़ाई बॉयकॉट गैंग की धज्जियाँ, कहा- खाली पीली दिमाग खराब मत कर.....पठान ब्लॉकबस्टर है!

अभिनेता संजय दत्त ने उड़ाई बॉयकॉट गैंग की धज्जियाँ, कहा- खाली पीली दिमाग खराब मत कर…..पठान ब्लॉकबस्टर है!

आपको बतादें, सेंसर बोर्ड द्वारा फ़िल्म पठान के सांग्स “बेशरम रंग” में कुछ बदलाव किए गए है । मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, इस गानें में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं । फिल्म के इस सांग्स में दीपिका पादुकोण के कुछ क्लोजअप शॉट्स को छोटा किया गया है और उनकी जगह अब दूसरे शॉट को ऐड किया जाएगा । सेंसर बोर्ड ने कुछ डायलॉग्स को भी बदलने के लिए खा है ।

यह भी पढ़े :  टाइगर श्रॉफ की फिल्म Screw Dheela से रश्मिका मंदाना को किया आउट, अब कौन बनेगी टाइगर की हीरोइन

हालांकि इस बारे में किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ पायी है की फिल्म पठान की “बेशरम रंग” गानें में जिस सिन को लेकर विरोध हो रहे है, वो सिन अभी भी इस फिल्म में है या फिर उसे हटा दिया गया है । नए बदलाव और कट के साथ अब इस फ़िल्म का टोटल समय 146 मिनट यानी 2 घंटे 26 मिनट का हो गया है ।

आपको बतादें, अब तक तो कुछ लोग इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा जाता रहे थे, लेकिन अब कुछ लोग सड़कों पर उतर आए हैं । हिंदूवादी संगठन बजरंग दल ने अहमदाबाद के एक मॉल में अंदर घुसकर पठान फिल्म के हो रहे प्रमोशन का विरोध किया और मॉल में लगे फ़िल्म के पोस्टर्स को फ़ाड़ डाले ।

यह भी पढ़े :  Arun Govil: भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को देख बच्चों की तरह रोने लगे आचार्य

इसी को लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है । संजू बाबा इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की, अगर बॉयकॉट गैंग किसी फ़िल्म को बॉयकॉट करते हुए पब्लिक प्रॉपर्टी को डैमेज करती है तो इससे लोगों में डर का माहौल पैदा होता है ।

उन्होंने आगे कहा, हमारी फ़िल्म इंडस्ट्री अब मनोरंजन कराने वाली इंडस्ट्री नहीं रह गई, कुछ लोगों द्वारा इसे जबरजस्ती राजनीति के साथ जोड़ा जा रहा है । हम दर्शकों से अपील करते हैं कि, आप इन लोगों के बहकावे में किसी भी तरह से ना आएं । ये बॉयकॉट ट्रेंड तो चलता रहता है, अगर फ़िल्म पठान का कन्टेन्ट अच्छा होगा तो शाहरुख़ खान की ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर धूम मचा देंगे ।

यह भी पढ़े :  टाइगर श्रॉफ की फिल्म Screw Dheela से रश्मिका मंदाना को किया आउट, अब कौन बनेगी टाइगर की हीरोइन
यह भी पढ़े :  आलिया भट्ट ने शाहरुख़ खान को लेकर कही दी बड़ी बात, कहा- किंग खान से टकराने की हिम्मत किसी में नहीं...!
यह भी पढ़े :  Desi Bhabhi Dance: घूंघट में देसी भाभी ने भोजपूरी सांग्स पर मटकाई पतली कमर, वीडियो हुआ वायरल (Watch Video)


Hungama24News  पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।


Hungama24News
Hungama24Newshttp://hungama24news.com
हमारा लक्ष्य बॉलीवुड, भोजपुरी, साउथ इंडियन सिनेमा और वेब सीरीज से जुडी मनोरंजन खबरें आप तक पहुँचाना है । हमारी खबरों पर हजारों लोग भरोसा करते है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

32,199FansLike
1,000FollowersFollow
897FollowersFollow

Latest Articles