EntertainmentBollywoodडंकी फिल्मों के एक और धमाकेदार शेड्यूल की शूटिंग हुई कंप्लीट, किंग खान की ये फ़िल्म रचेंगे इतिहास

डंकी फिल्मों के एक और धमाकेदार शेड्यूल की शूटिंग हुई कंप्लीट, किंग खान की ये फ़िल्म रचेंगे इतिहास

Shah Rukh Khan Dunki Film Latest Update: साल 2023 में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख़ खान (shah Rukh Khan) का कब्जा रहने वाला है । जिस तरीके से किंग खान के एक के बाद एक फिल्मो को लेकर खबर आ रहे हैं, इसे देखकर लगता है कि 2023 के बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ और सिर्फ शाहरुख़ का ही जलवा रहने वाला है ।

Shah Rukh Khan Dunki Film Latest Update: साल 2023 में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख़ खान (shah Rukh Khan) का कब्जा रहने वाला है । जिस तरीके से किंग खान के एक के बाद एक फिल्मो को लेकर खबर आ रहे हैं, इसे देखकर लगता है कि 2023 के बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ और सिर्फ शाहरुख़ का ही जलवा रहने वाला है ।

आपको बतादें, अगले साल शाहरुख खान के तीन बड़े बजेट की फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाले है । जिनमें दो फिल्मों को लेकर दर्शको में में काफी बज देखने को मिल रहा है । उन में से पहली फिल्म पठान है तो वही दूसरी फिल्म  है जवान ।

यह भी पढ़े :  Bobby Deol: आश्रम 2 के बाद अब इस फिल्म से बॉबी देओल बॉलीवुड में फिर से धमाका करने को तैयार, जानें सबकुछ

डंकी फिल्म की आधे से ज्यादा शूटिंग हुई कम्पलीट

शाहरुख़ (shah Rukh Khan) के डंकी फिल्म को लेकर अभी इतने चर्चे नहीं हो रहे । क्योकि ये फिल्म पठान और जवान दोनों फिल्म रिलीज़ होने के बाद सिनेमाघरों में दस्तक देंगे । ये एक सरप्राइजिंग फ़िल्म है जिसका डायरेक्शन चर्चित निर्देशक राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) करने वाले है ।

इसमें कोई दो राय नहीं है की, खान की फिल्म पठान और जवान बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले है और बहुत बड़ी हिट फिल्म भी साबित होगी लेकिन एक अलग स्टोरी और अलग कॉन्सेप्ट से डंकी फिल्म आपके होश उड़ाने को तैयार बैठे है ।

वैसे तो जानते ही होंगे, जब जब राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की कोई फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है, तब तब एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड को तोड़े भी है और बनाए भी है । राजकुमार हिरानी की फिल्म की रिलीज से पहले जितने चर्चे होते है, फिल्म के रिलीज़ होते ही दुनिया भर में छा जाती है ।

राजकुमार हिरानी अभी तल मुन्नाभाई एमबीबीएस, पीके, संजू जैसी न जाने कितनी सारे बड़े बड़े फ़िल्में बना चूके हैं , जो की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था और अब राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के किंग खान के साथ फिल्मों को लेकर आ रहे है, तो आप सोच सकते हैं कि दोनों की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या क्या धमाल करेगी?

बात करे डंकी फ़िल्म की शूटिंग की तो, डंकी फिल्म की करीब चालीस प्रतिशत से ज्यादा शूट कंप्लीट हो चुका है । इस फिल्म को बिदेशों में अलग अलग भव्य लोकेशन पर शूट किया गया है । कुछ दिन पहले ही शाहरुख खान डंकी फिल्म के कुछ हिस्सों को सऊदी अरबिया में शूटिंग कम्पलीट किया था ।

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी डंकी फिल्म

खबर आ रही है की, जैसे जैसे इस फिल्म के शूटिंग होते जा रहे है, वैसे वैसे डायरेक्टर और मेकर्स फिल्म की एडिटिंग भी करते जा रहे हैं ताकि इस फ़िल्मको तय समय पर सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जा सके । ये फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है ।

आपको बतादें, अगले साल क्रिसमस पर डंकी के साथ एक और भी बड़ी फ़िल्म है “बड़े मियां छोटे मियां” भी रिलीज़ होनेवाले है । बड़े मियां छोटे मियां फिल्म में ह्रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ एक साथ नज़र आने वाले है ।

यह भी पढ़े :  पुलिस ऑफिसर के किरदार में सनी देओल फिल्म सूर्या से करने वाले है बड़ा धमाका, भोजपुरी सुपरस्टार रबी किसन  भी आ सकते है नज़र 

जब बड़े बजट की ये दोनों फिल्मे एक साथ सिनेमामाघरो में दस्तक देंगी तो, देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फ़िल्म का जादू चलता है, कौन सा फिल्म दर्शक के दिल जितने में नाकामयाब साबित होंगे ?

तो दोस्तों आप ही बताए, आप लोग इन दोनों फिल्म में से कौन सा फिल्म देखना ज्यादा पसंद करेंगे ? निचे कमेंट कर हमे जरूर बताए और  ऐसी चटपटी खबर पढ़ने के लिए आप हमे निचे दिए गए सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते है ।

Follow Us On Google NewsClick Hare
FacebookClick Hare
TwitterClick Hare
PinterestClick Hare
LinkedInClick Hare
KooappClick Hare

यह भी पढ़े :  ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ में देसी अंदाज से लोगों का दिल जीतने वालीं मीता भाभी असल जिंदगी में है बेहद ग्लैमरस
यह भी पढ़े :  Bhabhi Dance Video: बच्चों की पार्टी में साड़ी पहनकर भाभियाँ हुई बेशर्म, मौका पाकर किया ऐसा कमरतोड़ डांस की इंटरनेट पर लगाई आग 
यह भी पढ़े :  इन 5 फिल्मो में किंग खान ने किये थे नेगेटिव किरदार , फिल्म देखकर नफरत नहीं शाहरुख़ खान से हो जाएगा प्यार


Hungama24News  पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।


Hungama24News
Hungama24Newshttp://hungama24news.com
हमारा लक्ष्य बॉलीवुड, भोजपुरी, साउथ इंडियन सिनेमा और वेब सीरीज से जुडी मनोरंजन खबरें आप तक पहुँचाना है । हमारी खबरों पर हजारों लोग भरोसा करते है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

32,199FansLike
1,000FollowersFollow
897FollowersFollow

Latest Articles