EntertainmentBollywoodअजय देवगन की सिंघम 3 फिल्म हुई पक्की, इस बार पकिस्तान में घुसकर आतंकवाद का खात्मा करेगा अजय देवगन

अजय देवगन की सिंघम 3 फिल्म हुई पक्की, इस बार पकिस्तान में घुसकर आतंकवाद का खात्मा करेगा अजय देवगन

Singham 3 Announcement: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) और निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit shetty) 2011 में कॉप ड्रामा फिल्म सिंघम (Singham) के लिए एक साथ आए थे । इसके बाद सिंघम फिल्म का रीमेक सिंघम रिटर्न्स आया । ये दोनों फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुए ।

इन दोनों फिल्में के बाद रोहित शेटी, एक्टर रणबीर कपूर के साथ सिम्बा और अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी जैसी एक से बढ़कर एक सफल कॉप यूनिवर्स फिल्म बनाया । ये दोनों फिल्म भी बॉक्स ऑफिस से काफी पैसे बनाए ।

यह भी पढ़े :  Pathaan New Poster: कुर्सी की पेटी आपने तो बांध ली होगी इंतजार है अब मौसम बिगड़ने का, किंग खान आ गए हैं पठान को लेकर धमाका करने, जानें सबकुछ

Singham 3 Movie | Singham Again

पिछले कुछ वर्षों से सिंघम सीरीज के तीसरे पार्ट के बारे में सोशल मीडिया पर लगातार अटकलें लगाई जा रही है । लेकिन इस पर अभी तक कोई आधिकारिक खबर मेकर्स के तरफ से नहीं आए ।

वैसे तो अब ये लगभग कन्फर्म हो चुका है कि सिंघम फिल्म के पार्ट 3 जल्द आनेवाले है । इस फिल्म का टाइटल सिंघम अगेन (Singham Again) होने वाले है । सिंघम फिल्म के ज्यादातर हिस्सों को गोवा में शूट किया गया था, तो वही सिंघम रिटर्न्स को मुंबई में शूट किया गया ।

यह भी पढ़े :  Salaar Item Song: प्रभास की फिल्म सालार में आइटम डांस करती नज़र आएगी केजीएफ के ये एक्ट्रेस, बड़े स्केल पर बनाए जाएंगे ये आइटम सॉन्ग  

अब रोहित शेट्टी और अजय देवगन दोनों मिलकर सिंघम फ्रेंचाइजी को अगले लेवल पर ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है । बताया जा रहा है की, सिंघम अगेन फिल्म आतंकवाद पर आधारित है, इस फिल्म में हीरो अजय देवगन आतंकवादी संगठनों को पकड़ने के लिए पाकिस्तान जाता है और वहा पर अपने एक्शन का जलवा दिखाता है ।

Story of Singham Again

सिंघम अगेन में अजय देवगन और जैकी श्रॉफ के बीच काफी खतरनाक लड़ाई देखने को मिलेंगे । इस फिल्म के कहानी वहीं से शुरू होती है जहाँ अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी खत्म हो रही थी ।

यह भी पढ़े :  Bhabhi Dance Video: बच्चों की पार्टी में साड़ी पहनकर भाभियाँ हुई बेशर्म, मौका पाकर किया ऐसा कमरतोड़ डांस की इंटरनेट पर लगाई आग 

इस फिल्म में दिलेर पुलिस वाला अजय देवगन पाकिस्तान में आतंकी संगठनों की मुखिया का पता लगाने के लिए रवाना होगा, जिनकी इरादा दुनिया के नक्शे से भारत को तबाह करने पर है ।

आपको बतादें, इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा सिम्बा और सूर्यवंशी भी नज़र आ सकते है । हालांकि अभी भी इस बारे में मेकर्स के तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है ।

यह भी पढ़े :  Avneet Kaur Traditional Look: ट्रेडिशनल लुक में अवनीत कौर ने लगाई आग, फ़ोटो देख धड़का फैंस का दिल

आने वाले हफ्तों में रोहित शेट्टी और अजय देवगन के तरफ से सिंघम अगेन के बारे में कोई न कोई आधिकारिक बयान देखने को मिलेंगे ।

अजय देवगन के साथ बनाए गए सिंघम फ्रेंचाइची के दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई किये थे । दोनों फिल्म को दर्शको से काफी अच्छे रिस्पांस मिले थे ।  दोनों फ़िल्मको बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट घोषित किया गया था । अब बारी है तो सिंघम अगेन ।

तो दोस्तों क्या आप सब भी अजय देवगन की फिल्म सिंघम 3 के बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है ? नीचे कमेंट कर हमें जरूर बताए ।


ऐ पढ़ना न भूले,


Hungama24News  पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।


 

Hungama24News
Hungama24Newshttp://hungama24news.com
हमारा लक्ष्य बॉलीवुड, भोजपुरी, साउथ इंडियन सिनेमा और वेब सीरीज से जुडी मनोरंजन खबरें आप तक पहुँचाना है । हमारी खबरों पर हजारों लोग भरोसा करते है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

32,199FansLike
1,000FollowersFollow
897FollowersFollow

Latest Articles