Singham 3 Announcement: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) और निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit shetty) 2011 में कॉप ड्रामा फिल्म सिंघम (Singham) के लिए एक साथ आए थे । इसके बाद सिंघम फिल्म का रीमेक सिंघम रिटर्न्स आया । ये दोनों फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुए ।
इन दोनों फिल्में के बाद रोहित शेटी, एक्टर रणबीर कपूर के साथ सिम्बा और अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी जैसी एक से बढ़कर एक सफल कॉप यूनिवर्स फिल्म बनाया । ये दोनों फिल्म भी बॉक्स ऑफिस से काफी पैसे बनाए ।
Singham 3 Movie | Singham Again
पिछले कुछ वर्षों से सिंघम सीरीज के तीसरे पार्ट के बारे में सोशल मीडिया पर लगातार अटकलें लगाई जा रही है । लेकिन इस पर अभी तक कोई आधिकारिक खबर मेकर्स के तरफ से नहीं आए ।
वैसे तो अब ये लगभग कन्फर्म हो चुका है कि सिंघम फिल्म के पार्ट 3 जल्द आनेवाले है । इस फिल्म का टाइटल सिंघम अगेन (Singham Again) होने वाले है । सिंघम फिल्म के ज्यादातर हिस्सों को गोवा में शूट किया गया था, तो वही सिंघम रिटर्न्स को मुंबई में शूट किया गया ।
अब रोहित शेट्टी और अजय देवगन दोनों मिलकर सिंघम फ्रेंचाइजी को अगले लेवल पर ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है । बताया जा रहा है की, सिंघम अगेन फिल्म आतंकवाद पर आधारित है, इस फिल्म में हीरो अजय देवगन आतंकवादी संगठनों को पकड़ने के लिए पाकिस्तान जाता है और वहा पर अपने एक्शन का जलवा दिखाता है ।
Story of Singham Again
सिंघम अगेन में अजय देवगन और जैकी श्रॉफ के बीच काफी खतरनाक लड़ाई देखने को मिलेंगे । इस फिल्म के कहानी वहीं से शुरू होती है जहाँ अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी खत्म हो रही थी ।
इस फिल्म में दिलेर पुलिस वाला अजय देवगन पाकिस्तान में आतंकी संगठनों की मुखिया का पता लगाने के लिए रवाना होगा, जिनकी इरादा दुनिया के नक्शे से भारत को तबाह करने पर है ।
आपको बतादें, इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा सिम्बा और सूर्यवंशी भी नज़र आ सकते है । हालांकि अभी भी इस बारे में मेकर्स के तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है ।
आने वाले हफ्तों में रोहित शेट्टी और अजय देवगन के तरफ से सिंघम अगेन के बारे में कोई न कोई आधिकारिक बयान देखने को मिलेंगे ।
अजय देवगन के साथ बनाए गए सिंघम फ्रेंचाइची के दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई किये थे । दोनों फिल्म को दर्शको से काफी अच्छे रिस्पांस मिले थे । दोनों फ़िल्मको बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट घोषित किया गया था । अब बारी है तो सिंघम अगेन ।
तो दोस्तों क्या आप सब भी अजय देवगन की फिल्म सिंघम 3 के बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है ? नीचे कमेंट कर हमें जरूर बताए ।
ऐ पढ़ना न भूले,
- Nora Fatehi ने रेड कलर की गाउन में ढाया कहर, देखें तस्बीरें
- नम्रता मल्ला की गरम जवानी मचा रही बवाल, तस्बीरों में देखें नम्रता की हॉट जवानी
- Urfi Javed का हुस्न देख हुए लोग हुए मगन, देखें तस्बीर
- भोजपुरी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की गरम जवानी देख हो जायेंगे मदहोश
- होस उड़ा देगी आपकी ये उर्फी जावेद, देखें हॉट तस्बीर तस्बीरों में देखें उर्फी की हॉट अंदाज़
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।