Urfi Javed: दुबई की सड़कों पर बोल्ड कपड़े पहनना बॉलीवुड अभिनेत्री उर्फी जावेद (Urfi Javed) पर बहुत भारी पड़ गया है । दुबई की कड़े कानून की वजह से उर्फी जावेद बहुत बड़ी मुसीबत में फस गई है । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में मौजूद उर्फी जावेद के खिलाफ़ दुबई पुलिस में शिकायत दर्ज हो गई है ।
भारत में अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस की वजह से उर्फी आए दिन विवादों में बनी रहती है । सड़क पर हॉट और ग्लैमरस कपड़े पहनने पर उर्फी को कई सेलिब्रिटी और पॉलिटिशियन ने फटकार भी लगा चूके हैं । कुछ लोगों ने तो उर्फी के खिलाफ़ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दिए है । फिर भी उर्फी अपनी चाल से बाज नहीं आ रही ।
लेकिन दुबई में उर्फी का ये दांव उनपे ही भारी पर गया । वहाँ उनके इसी अजीबोगरीब फैशन ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया है । ये खबर उर्फी के करीबी सूत्र ने ई टाइम्स को बताया । खुद के बनाए हुए रिवीलिंग ड्रेस में उर्फी ने दुबई में अपने इंस्टाग्राम रील के लिए कुछ वीडियो शूट किया था ।
दुबई के लोगों को उर्फी जावेद (Urfi Javed) के ये आउटफिट काफी रिवीलिंग लगा । वैसे तो उर्फी के आउटफिट में कोई समस्या नहीं है लेकिन उर्फी ने ये वीडियो एक ओपन एरिया में शूट किया था जहा, दुबई के नियमों के मुताबिक उस जगह पर वैसे छूटे कपड़े पहनकर शूट करने की इजाजत नहीं है ।
अब दुबई पुलिस ने उर्फी से इस बारे में काफी पूछ्ताछ की है । खबर की मानें तो अभी भी दुबई पुलिस फिर से उर्फी से पूछ्ताछ कर रही है । ऐसा भी हो सकता है की उन्हें भारत वापस आने के लिए कुछ दिन का और इंतज़ार करना पड़े । जो भी हो उर्फी के फैंस इस खबर के आते ही निराश नज़र आ रहे है ।
दुबई अपने कड़े नियमों की वजह से दुनियाभर में पहचाना जाता है । यहाँ पर नियम का उल्लंघन करने पर सख्त से सख्त सजा का प्रावधान भी है । दुबई में अश्लीलता फैलाना तो और भी बड़ा जघन्य अपराध माना जाता है । अब देखते है की उर्फी जावेद के साथ दुबई में क्या होता है? फ़िलहाल आप का क्या कहना है?
ये सब होने के बाद भी उर्फी अपने आप को सुधार पाती है नहीं? दोस्तों, निचे कमेंट करके अपने राय जरूर बताए ।
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।