EntertainmentBollywoodपठान फिल्म के आइटम सांग्स को लेकर आई दिलजस्प जानकारी, नोरा फ़तेहि या सनी लियॉन उस आइटम सांग्स में...

पठान फिल्म के आइटम सांग्स को लेकर आई दिलजस्प जानकारी, नोरा फ़तेहि या सनी लियॉन उस आइटम सांग्स में आ सकते है नज़र  

Pathaan Item Song Laila 2.0 : बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के तरफ से दर्शको को पठान फिल्म से बहुत बड़ा सरप्राइज़ मिल सकता है । शाहरुख़ की मूवी पठान का उनके प्रशंसक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे है ।

यह भी पढ़े :  पुलिस ऑफिसर के किरदार में सनी देओल फिल्म सूर्या से करने वाले है बड़ा धमाका, भोजपुरी सुपरस्टार रबी किसन  भी आ सकते है नज़र 

25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म पठान

पठान के आइटम सांग्स को लेकर दर्शको में काफी उत्साह

खबर ये भी है की, इस फिल्म एक नहीं बल्कि दो आइटम सांग्स होने वाले है । अभी दिसंबर का महीना चल रहे है, लोग दिसंबर को पार्टी वाले अंदाज में सेलिब्रेट करते है । ऐसे में इसी महीने पठान के गानों को फैंस के सामने सरप्राइज़ की तरह पेश करने की तैयारी गुपचुप चल रही है ।

फ़िल्मी गलियारों से बड़ी खबरें सुनने को मिल रही है की पठान के आइटम सॉन्ग में बॉलीवुड के दिलबर गर्ल यानी नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपनी जबरदस्त कमरिया लचकाती नज़र आ सकती है । कुछ दिन पहले ये खबर आयी थी की आइटम सांग्स में सनी लियॉन (Sunny Leone) भी हो सकते है । मेकर्स अभी तक गानें को लेकर सस्पेंस बनाया हुआ है ।

यह भी पढ़े :  एसएस राजमौली की एक्शन फ़िल्म में नजर आ सकते हैं बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान, जानें पूरी खबर 

इस फिल्म के गानें को लेकर पब्लिक में जबरदस्त क्रेज है । आइटम सांग्स के टाइटल बेशरम रंग या फिर नशा चढ़ा हो सकते है । अभी ये देखना बाँकी है की, किस टाइटल के साथ पठान के आइटम सॉन्ग को रिलीज किया जाएगा । खैर जो भी हो, दर्शक को तो फिल्म के गानें से है जो की जबरदस्त होना चाहिए ।

शाहरुख़ खान की आने वाली फिल्में

बात करे, शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की आनेवाली फिल्म की तो 2023 जनवरी 25 को सबसे पहले उनके फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज़ को तैयार है । इसके अलावा दो और बड़े बजेट की फिल्में है जिसमें किंग खान नज़र आ सकते है ।

पहली फिल्म है, साउथ के जानेमाने डायरेक्टर अटली की ऐक्शन फ़िल्म जवान जिसमे आपको किंग खान के ऑपोजिट साउथ स्टार विजय सेतुपति विलेन के रोल में दिखाई देंगे तो वही उनकी दूसरी फिल्म राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रहे ड्रामा फ़िल्म डंकी है ।  ये फिल्म 2023 के अंत में देखने को मिल सकते है

खैर दोस्तों, आप सब बताए की पठान फिल्म के आइटम सांग्स को देखने के लिए कितने ज़्यादा एक्साइटेड हैं ? नीचे कमेंट बॉक्स कमेंट कर हमें जरूर बताएं । आपका जवाब का हमे इंतज़ार रहेगा ।


Hungama24News  पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।


 

Hungama24News
Hungama24Newshttp://hungama24news.com
हमारा लक्ष्य बॉलीवुड, भोजपुरी, साउथ इंडियन सिनेमा और वेब सीरीज से जुडी मनोरंजन खबरें आप तक पहुँचाना है । हमारी खबरों पर हजारों लोग भरोसा करते है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

32,199FansLike
1,000FollowersFollow
897FollowersFollow

Latest Articles