Soorya ek Yodha: बॉलीवुड में एक्शन हीरो के नाम से मशहूर सनी देओल (Sunny Deol) बहुत समय बाद फिर से फिल्मी मायानगरी में वापसी करने तो तैयार बैठे है । इस साल वो कई बड़ी फिल्मों में अभिनय करते नजर आ सकते है ।
उन्ही बड़ी फिल्म से एक है सूर्या एक योद्धा (Soorya Ek Yoddha) । इस मूवी की लगभग आधे से ज्यादे शूटिंग पूरी हो चुकी है । इस फिल्म में सनी देओल के साथ भोजपुरी सुपरस्टार रबी किशन भी नज़र आने वाले है ।
क्राइम थ्रिलर फिल्म होगी सनी देओल की सूर्या एक योद्धा
आज आपको बताएँगे, सनी देओल (Sunny Deol) स्टारर इस फ़िल्म में उनके रोल क्या होने वाले है । ये फिल्म साउथ इंडियन फिल्म के रीमेक होने वाले है ।
ये एक इनवेस्टिगेटिव क्राइम थ्रिलर फिल्म होगी । ये फिल्म 4 रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के जीवन पर आधारित होंगे । सनी देओल इस फिल्म में एक ड्रग एडिक्टेड पुलिस अफसर की भूमिका में दिखाई देंगे ।
आपको बतादें, सनी पाज़ी इस तरह के किरदार में बड़े पर्दे पर पहली बार नज़र आएंगे जो की खुद सनी देओल और दर्शको के लिए नया एक्सपीरियंस जैसा होंगे । इस फिल्म का निर्देशक एम पद्मकुमार ही होंगे जो की इस हिंदी रीमेक के मूल फिल्म के निर्देशन कर चुके है ।
सनी देओल वर्क फ्रंट
भले ही सनी देओल (Sunny Deol) बहुत समय बाद बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले हो मगर ये साल सनी पाज़ी के नाम होने वाले है । इस साल वो ग़दर 2 और बाप जैसे बड़े फिल्म में नज़र आनेवाले है ।
ग़दर 2 (Gadar 2) में उनके साथ एक बार फिर से अभिनेत्री अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा नज़र आएंगे । इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ किया जा रहा है और फिल्म की आधे से ज्यादा शूटिंग पूरी भी हो चुकी है । ग़दर फिल्म जहां पर ख़त्म हुई हुई थी, वही पर से इस फिल्म के कहानी को आगे बढ़ाया गया है ।
इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बड़े बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है । इस फिल्म को सिनेमाघरों रिलीज़ को लेकर मेकर्स के तरफ से अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है । मगर सोशल मीडिया पर जिस प्रकार की अफवाहे उड़ रही है, उसे देख लगता है की ये फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकते है ।
ग़दर 2 के बाद सनी देओल (Sunny Deol) बाप फिल्म में एक्शन करते दिखाई देंगे । इस फ़िल्म में सनी देओल के साथ नाइंटीज के सुपर स्टार्स संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स एक्शन के धमाका करते दिखाई देंगे । इस फिल्म की भी शूटिंग शुरू हो चूका है । इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है ।
तो दोस्तों, आप लोग हमे कमेंट कर जरूर बताइएगा की, आप लोग सनी देओल के आने वाले फिल्मो को लेकर कितने उत्साहित है ?
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।