इन 5 फिल्मो में किंग खान ने किये थे नेगेटिव किरदार , फिल्म देखकर नफरत नहीं शाहरुख़ खान से हो जाएगा प्यार

Top 5 Negative roles of Shahrukh Khan: दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, देवदास, दीवाने, प्रदेश जैसी फिल्मो से शाहरुख़ ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुद को रोमांटिक हीरो के रूप में स्थापित किए । हालांकि किंग खान ने अपने फ़िल्मी कैरियर में कई सारे फिल्मो में नेगेटिव रोल भी निभाए है और इन फिल्मों को भी दर्शको ने खूब प्यार दिए ।

0
153
top five negative roles of shahrukh khan movie list
Top 5 Negative roles of Shahrukh Khan: इन 5 फिल्मो में किंग खान ने किये थे नेगेटिव किरदार , फिल्म देखकर नफरत नहीं शाहरुख़ खान से हो जाएगा प्यार

Top 5 Negative roles of Shahrukh Khan: बॉलीवुड में बादशाह के नाम से मशहूर शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की गिनती इंडस्ट्री के सबसे रोमांटिक हीरो के रूप में होती है । बादशाह खान ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मे दी है ।

उन्होंने दीवाने (Deewana) मूवी से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी फ़िल्मी कैरियर के शुरुवात किया । फिल्म दीवाने में उन्होंने अभिनेत्री दिव्या भारती के साथ रोमांस फरमाए थे । शाहरुख़ की ये पहली फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुए थे । 

कैरियर के शुरुवात में चाकलेटी हीरो नाम से मशहूर किंग खान ने कई सारे फिल्म में विलेन के रोल भी निभाए . इस रोल में में भी वह पर्दे पर छा गए , दर्शको ने उनका ये अंदाज़ खूब पसंद किया था । रोमांस के किंग कहे जाने वाले किंग खान ने रोमांटिक रोल में वाहें फैला कर बॉलीवुड में प्यार की परिभाषा ही बदल दिए ।

दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, देवदास, दिल से, दीवाने, प्रदेश जैसी फिल्मो से किंग खान ने बॉलीवुड में रोमांटिक हीरो के रूप में खुद को स्थापित किए । हालांकि बॉलीवुड के किंग खान ने अपने फ़िल्मी कैरियर में कई सारे फिल्मो में नेगेटिव रोल भी निभाए और इन फिल्मों को भी फैंस ने खूब पसंद किये ।

यह भी पढ़े :  Urfi Javed: दुबई की सड़कों पर बोल्ड कपड़े पहनना उर्फी जावेद को पड़ा बहुत भारी, पहुंची पुलिस 

तो दोस्तों बिना देर किए, आज हम आपको किंग खान की नेगेटिव किरदार वाले ऐसी ही 5 फिल्म (Top 5 Negative roles of Shahrukh Khanके बारे में आप सभी को बताने जा रहे है…

Check Out – Top 5 Negative roles of Shahrukh Khan

5डर – Darr

1993 में रिलीज़ हुई डर एक थ्रिलर फिल्म है जिसमे शाहरुख़ खान, जूही चावला, सनी देओल ने अभिनय किया था । इस फिल्म में शाहरुख़ खान ने साइको-लवर का रोल प्ले किये थे । फिल्म में किरण उनकी लेडी लव थी और इस रोल को खूबसूरत अभिनेत्री जूही चावला ने बखूबी निभाया था ।

इस फिल्म में उन्होंने एक तरफ़ा प्यार करने वाले साइको प्रेमी के रोल निभाए थे । इस फिल्म में तीनो कलाकार ने शानदार अभिनय किये थे । इस फिल्म के लिए शाहरुख खान को कई सारे अवार्ड भी दिए गए थे ।

यह भी पढ़े :  Malaika Nora Dance Video: मलाइका और नोरा दोनों हसीनाओं के बीच छिड़ी डांस करने की जंग, दोनों मिलकर खूब स्टेज हिलाया

4अंजाम – Anjaam

1994 में रिलीज़ हुई अंजाम फिल्म एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है । इस फिल्म में शाहरुख़ खान, माधुरी दीक्षित, दीपक तिजोरी ने अभिनय किये है । फिल्म में शाहरुख खान विजय के रोल और माधुरी दीक्षित शिवानी के रोल निभाए है ।

फिल्म में शाहरुख़ खान माधुरी से प्यार करते है और उसी शादी करना चाहता है । जब की माधुरी दीपक तिजोरी से शादी कर लेते है फिर भी शाहरुख़ माधुरी को पाने के कोशिश करता रहता है ।

3बाजीगर – Baazigar

1993 में शाहरुख़ खान की एक और आई थी जिसका नाम है बाजीगर । ये एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर मूवी है जिसे अब्बास मस्तान ने निर्देशन किया है । ये फिल्म बदले की कहानी पर आधारित है जिसमे एक युवक अपने परिवार के पतन के लिए जिम्मेबार लोगो का पुरे परिवार को बर्बाद कर देना चाहता है ।

शाहरुख़ खान इस फिल्म में किल्लर के रोल निभाए है और एक के बाद एक खून करता है । इस फिल्म में शाहरुख़ के आलावा काजोल और शिल्पा शेट्टी ने अभिनय किये है । ये फिल्म शाहरुख़ खान द्वारा निभाई गई सर्बश्रेष्ठ फिल्म थी ।

यह भी पढ़े :  Pathaan Movie Controversy: पठान को बर्बाद बताने पर हेटर्स पर शाहरुख़ ने जमकर निकली भड़ास , कहा-"बेटा बड़ों से ऐसा बात नहीं करते"

2डॉन – Don

फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित यह फिल्म अमिताभ बच्चन की डॉन फिल्म की रीमेक थी जिसमें शाहरुख़ के साथ अर्जुन रामपाल, प्रियंका चोपड़ा, ईशा कोप्पीकार, बोमन ईरानी जैसे बड़े स्टारकास्ट ने अभिनय किये है । इस फिल्म में किंग खान ने शानदार अभिनय किये है ।

1रईस – Raees

2017 में रिलीज़ हुई यह फिल्म राहुल ढोलकिया ने निर्देशन किया है । इस फिल्म में किंग खान ने नेगेटिव रोल निभाए है हालांकि इस फिल्म के नायक भी वही है । इस फिल्म में किंग खान के आलावा पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी थी ।

शाहरुख़ खान टॉप 5 नेगेटिव रोल (Top 5 Negative roles of Shahrukh Khan) वाले इस खबर को पढ़कर आपको कैसा लगा । निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हमे जरूर बताए । 


Hungama24News  पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here