Tridev 2 Movie Announcement: अब 30 साल बाद अपने ज़माने के सुपरहिट फ़िल्म त्रिदेव के सीक्वल यानी त्रिदेव 2 बनाने की तयारी चल रही है । इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) भी नजर आ सकते हैं ।
आप सभी को साल 1989 में रिलीज़ हुई सुपरहिट फ़िल्म त्रिदेव (Tridev Film) तो याद होगी ही, जो की एक्शन से भरपूर्ण एक थ्रिलर फिल्म थी । त्रिदेव फिल्म में सनी देओल और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े सितारे के जबरदस्त ऐक्शन धमाका देखने को मिला था और अब 30 साल बाद खबरें निकलकर सामने आ रही है है की इस फ़िल्म का सीक्वल त्रिदेव 2 बनाया जाएगा ।
त्रिदेव 2 की स्टारकास्ट | Tridev 2 Star Cast
सोशल मीडिया पर उड़ रही खबरों को मानें तो इस फिल्म में बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे एक साथ एक्शन करते नज़र आ सकते है । खबर है की, फिल्म के मेकर्स, त्रिदेव 2 में सुपस्टार सलमान खान (Salman Khan) को कास्ट करना चाहता है । सलमान खान के अलावा एक्शन स्टार सनी देओल (Sunny Deol), खिलाडी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नज़र आ सकते है ।
फिल्म के एक्ट्रेस की बात करे तो, अभी तक खबरों में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के नाम सबसे ऊपर है । हालांकि अभी तक मेकर्स के तरफ से फिल्म के स्टार कास्ट से जुडी कोई आधिकारिक अनाउंसमेंट नहीं हुई है । त्रिदेव 2 आने की खबर से ही फैंस झूम उठे है ।
त्रिदेव 2 की स्टोरी | Tridev 2 Story
अब बात करे फिल्म की स्टोरी की, तो ये फिल्म एक क्राइम थ्रिलर फिल्म होने वाली है । इस फिल्म में भी सनी देओल एक बार फिर इन्स्पेक्टर करण सक्सेना के भूमिका निभाते नज़र आएंगे । इस फिल्म में सलमान खान और अक्षय कुमार के रोल क्या होगा, इस बारे में कोई खबर नहीं आई है ।
खबर की मानें तो, इस बार भी तीनो मिलकर अपने और जनता के हक़ के लिए बड़े बड़े नेता और बिज़नेस मैन खिलाफ लड़ते नज़र आएंगे । आप ये जानले, इस फिल्म के डायरेक्ट कर रहे हैं राजीव रॉय, जो कि इसे पहले एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मे बॉलीवुड को दे चुके है ।
त्रिदेव 2 की रिलीज़ डेट | Tridev 2 Release Date
आपको बतादें, फिल्म के स्क्रिप्ट पर अभी जोरो से काम हो रहा है । इस फिल्म की शूटिंग अगले साल यानी 2023 के अंत तक शुरू होने के उम्मीद है । बात करे फिल्म की रिलीज़ डेट की तो ये फिल्म 2025 में शुरुवात में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है ।
तो दोस्तों, आप बताए की इन तीनों सुपरस्टार को एक साथ देखने के लिए कितने आप सब कितना ज़्यादा एक्साइटेड हैं ? निचे कमेंट कर हमें जरूर बताएं ।
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।