बॉलीवुड में बादशाह और किंग खान नाम से मशहूर सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लव लेडी यानी गौरी खान आज अपना 52 वां जन्मदिन मना रही है । कई सारे फिल्म के निर्माता रह चुकी गौरी खान को बॉलीवुड में सबसे पावरफुल लेडी भी कहा जाता है ।
वैसे तो ज्यादातर लोग गौरी खान को शाहरुख़ खान के बेगम के रूप में ही पहचानते है । लेकिन आप लोग भी आज ही जानलें की, गौरी खान जाने माने इंटीरियर डिजाइनर भी है । कई बड़े बड़े हाई-प्रोफाइल सेलेब्रेटीज के घर और ऑफिस के इंटीरियर डिज़ाइन गौरी खान ने किए है ।
इतना ही नहीं गौरी खान अपनी होम प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के सह संस्थापक भी है । तो आइए जानते है की शाहरुख़ खान के लव लेडी गौरी खान का असली नाम और वह कितनी पढ़ी लिखी है ।

गौरी खान की असली नाम
पंजाबी हिंदू माता-पिता सविता और कर्नल रमेश चंद्र छिब्बर के बेटी के रूप में गौरी खान का जन्म दिल्ली में हुआ है । गौरी का पालन-पोषण दिल्ली के पंचशील इलाके में हुआ है । गौरी खान का असली नाम गौरी छिब्बर है ।
जानें गौरी खान के पढाई के बारे में
लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल से गौरी ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की, वही मॉडर्न स्कूल वसंत विहार, नई दिल्ली से अपनी हाई स्कूल तक की पढाई की साथ ही लेडी श्रीराम कॉलेज से बी.ए. का डिग्री हासिल किया है । नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से गौरी ने फैशन डिजाइन में छह महीने का कोर्स भी पूरा किया ।

गौरी का अपना एक अलग पहचान है
लोग भले ही उन्हें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी रूप में जानती हो । लेकिन, मेहनत पर विश्वास करने वाली गौरी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है । गौरी ने मुकेश अंबानी, रॉबर्टो कैवल्ली और राल्फ लॉरेन जैसे हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों के साथ साथ कई सारे मशहूर हस्तियों के लिए इंटीरियर डिजाइन का काम किया है ।

बॉलीवुड के चमचमाती नगरी में उनका एक अलग ही रूतवा है । इतना ही नहीं , फॉर्च्यून पत्रिका ने 2018 में गौरी खान को “50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं” में शामिल किया था ।
Visit Homepage : Hungama 24 News