Urfi Javed Life Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) किसी परिचय के मोहताज नहीं । उनके बारे में लोग बहुत कम समय में बहुत कुछ जान चुके है । उर्फ जावेद काफी हॉट है , चुलबुली है जो सिर्फ सिर्फ अपनी मन की करती है ।
उर्फी जावेद काफी अतरंगी भी है जिन्हे अक्सर अजीबोगरीब कपडे पहने देखा जा सकता है । वो किसी दूसरे की नहीं सुनती । लोग उन्हें क्या कहती है, उनके बारे में क्या सोचती है इन सब से उन्हें कोई प्रभाव नहीं पड़ता ।
एक्ट्रेस के बारे में इतना सब जान आप को लग रहा होगा की उनकी जिंदगी सिर्फ यही तक सिमित है, मगर हकीकत उससे कोसो दूर है । एक्ट्रेस ने हाल ही अपने लाइफ के बारे कुछ ऐसे चौकाने वाले खुलासे किए है जिसे जान आप भी हैरत में पद जायेंगे ।
[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”circles” /]
Urfi Javed Life Story
तो चलिए Urfi Javed Life Story के बारे जानते है की उर्फी जावेद (Urfi Javed) सक्सेस होने से पहले क्या सभ करती थी ।
Also Read : उर्फ जावेद का हुस्न देख लोग हुए मगन, देखे तस्बीर
.
अजीबोगरीब फैशन के लिए जानी जाती है उर्फी जावेद
उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने हॉटनेस के लिए काफी मशहूर है । आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी एक से बढ़कर एक कातिलाना तस्बीरें शेयर कर फैंस के दिल में आग लगाती रहती है ।
सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद अपनी अजीबोगरीब फैशन के लिए भी काफी पॉपुलर है । उर्फी जावेद कपड़ो को साथ काफी एक्सपेरिमेंट करती रहती है । आए दिन एक्ट्रेस एक नए लुक और नए अंदाज़ में नज़र आ जाती है । एक्ट्रेस की यही अंदाज़ उन्हें दूसरे से अलग बनाती है ।
Urfi Javed Life Story
एक्ट्रेस की तस्बीर और वीडियो देख लोग भी सोचने पर मजबूर हो जाता है की एक्ट्रेस ने ये सभ कैसे किया । कभी कभार एक्ट्रेस को अपने फैशन सेंस के लिए ट्रोल का शिकार भी होना पड़ता है मगर एक्ट्रेस को इस सभ से बिलकुल भी फरक नहीं पड़ता ।
एक्ट्रेस की जिंदगी से जुडी राज
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्फी की बारे में ये बात जान आप भी हैरान हो जायेंगे की उर्फी जावेद (Urfi Javed) हाई स्कूल के पढाई के बाद सिर्फ सिर्फ 6 महीने ही कॉलेज गई है । एक्ट्रेस अपनी पढाई से ज्यादा अपने अभिनय पर फोकस करना चाहती थी, इसलिए एक्ट्रेस कॉलेज छोड़ अक्सर ऑडिशन देने जाती थी ।
अपनी पहली कमाई के बारे में बात करते हुए उर्फी थोड़ा भावुक हो गयी । उन्हें ने बताया की कैसे आर्थिक तंगी के कारण वो बिग मैजिक पर एक शो किया जिसके लिए उन्हें कमाई के रूप में सिर्फ ढाई हजार रूपये मिले थे ।
Urfi Javed Life Story
उन्हें पैसे की बहुत जरुरत थी इसलिए उन्हें जो भी छोटे मोटे रोले मिले वो उन्हें करना शुरू किया । आज एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर स्टार बन चुकी है । इंस्टाग्राम पर लाखों के संख्या में लोग उन्हें फॉलो करते है ।
Hungama 24 News पर पढ़ें बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।