Insta Millionaire Review in Hindi: क्या आपको पता है कि इस साल लगभग कुछ एक सय से ज्यादा हिंदी फिल्मे सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इनमें से मुझे सिर्फ गिने चुने कुछ ही फिल्मे ही पसंद आई है । लेकिन बात जब कहानियों की हो, कॉन्टेंट की हो और उनके रिव्युस की हो तो मैंने सोचा की यार मिडिओकर फिल्मों के आगे भी बढ़ते हैं ।
हिंदी वेब सिरीज़ की ओर देखा तो वहाँ भी कुछ ओके ओके का ही मामला था । मेरा एक दोस्त है जो अमेरिका में रहता है, जो हमेशा ऑडियो सिरीज़ की बाते अक्सर करते रहता है । यूरोपियन कंट्रीज में ऑडियो सीरीज सुन्ना आम ट्रेंड बन चूका है तो मैंने भी सोचा की एक ऐसी ही ऑडियो सिरीज़ को आप सभी के लिए लेकर आऊ जिसे अभी तक 8 करोड़ के करीब लोग सुन चूके हैं । 8 करोड़ लोग, भाई इतना तो बड़ी से बड़ी फ़िल्में को भी नहीं देखा जाता है ओटीटी पे ।
तो चलिए दोस्तों, ज्यादा देरी ना करते हुए शुरू करते हैं इन्सटा मिलेनियर रिव्यु (Insta Millionaire Review in Hindi) . और अगर आप इस ऑडियो सीरीज को सुन्ना चाहते है तो इस पोस्ट को जरूर पूरा पढ़ें ।
Insta Millionaire Review in Hindi – Cast & Crew
हेलो दोस्तों, Insta Millionaire Review in Hindi में पढ़ने से पहले आप सभी इस ऑडियो सीरीज से जुडी Cast & Crew के बारे में जानलें, डिटेल जानकारी निचे बॉक्स में दिए गए है ।
ऑडियो सीरीज का नाम | इन्सटा मिलेनियर |
Aakash Abhang | Voice Star |
Riddhi Kotecha | Voice Star |
Ratish Mangalam | Voice Star |
Swapnil | Writer |
Shubham Singh Rathor | Series Producer |
Insta Millionaire Review in Hindi | इन्सटा मिलेनियर रिव्यु
Insta Millionaire Review in Hindi: इस स्टोरी में मुझे इसलिए इन्ट्रेस्ट आया क्योंकि हम उन्ही कहानी को खुद से रिलेट करते हैं जो हमारे असल ज़िंदगी की एक्सपीरियंस को टच कर जाती है । इस कहानी का मेन किरदार है एक कॉलेज का लड़का जिसका नाम है लक्ष्मण अग्रवाल उर्फ लकी ।
अब दोस्तों कहानी कुछ ऐसा है की लकी के सारे फ्रेंड्स और दुनिया वाले इसे लूजर और निकम्मा समझते हैं क्योंकि ये लड़का है बेचारा सीधा सादा और साफ दिल का । वो डेलिवरी बॉय का काम करके बड़ी मेहनत से एक एक पैसे जमा करता है ताकि अपनी खूबसूरत गर्लफ्रेंड डिंपल को खुशी दे सकें । पर वो कहते है ना की, “ये इश्क नहीं आसां, बस इतना समझ लीजिए एक आग का दरिया है और उस में डूब के जाना है” ।
तो ऐसी ही आग के दरिया में लकी अपना पांव रख देता है । एक दिन उसको कॉन्डोम के डिलीवरी के लिए होटल में बुलाया जाता है, होटल पहुंचने के बाद जैसे ही होटेल रूम का दरवाजा खुलता है तो उसके होश उड़ जाते हैं । क्योंकि यहाँ उसकी गर्लफ्रेंड डिंपल उसके रईस फ्रेंड राहुल के साथ…………….! आप लोग समझ ही गए होंगे की हम क्या कहना चाहता है ।

लव स्टोरी शुरू हुई नहीं की उसे पहले ब्रेकअप हो गया । पर रुको जरा, अब यहाँ पर मुझे लग रहा था की ये कहानी लव, ब्रेकअप और रिवेंज की ओर जाएगी, उसी वक्त इस कहानी में डाल दिया जाता है एक सस्पेंस का तड़का । इस गरीब लकी को एक फाइव स्टार होटेल में पार्टी का आमंत्रण आता है ।
पार्टी में लकी पहुंचते है तो वहाँ पर पहले से ही उसके कॉलेज के कई दोस्त महजूद रहते है साथ में थी शालिनी भी, जो लकी की हैसियत की वजह से उससे खूब नफरत करती है । लकी को वहाँ देख के वो पार्टी से जाने लगती है, अब इसके आगे ज़रा इंस्टा मिलेनियर ऑडियो सीरीज की एक झलक देख लो……………!
नेहा, मेरा स्टैन्डर्ड इतना गिरा नहीं है की मैं इस भिखारी के साथ टेबल शेयर करूँ? मैं यहाँ एक पल नहीं रुकूंगी ।
इतना बोल शालिनी वहाँ से जाने लगती है । शालिनी के बाहर निकलते हुए टकरा जाती है कुछ बिगड़ैल रईसजादों से, जिनमें से एक था लोकल एमएलए का बेटा ।
इतनी भी क्या जल्दी है जाने की, एक ड्रिंक हमारे साथ भी लगाले । शालिनी घबरा जाती है, लेकिन तभी एक जोरदार घूंसा उस लड़के की नाक पर पड़ता है । घुसा मारने वाला शख्स कोई नहीं वल्कि लकी है । घुसा मारने के बाद एमएलए के बेटे के दोस्त लोग लकी को मारने को झपकते है लेकिन लकी उन सभी पर भारी पड़ता है । ये सभ होने के बाद वो बिगड़ैल रईसजादों वहाँ से भाग तो जाते है, लेकिन लकी की तारीफ करने के बजाय उसके दोस्त उसी पर भड़क जाते ।
ये क्या लकी, वो लड़का एमएलए का बेटा है, तुमने हम सभी को मुश्किल मेँ डाल दिया । दोस्तों का फैसला होता है की, लकी एमएलए के घर जाकर माफ़ी मांगेगा । लकी इस सब के लिए तैयार भी हो जाता है, लेकिन एमएलए के बंगलों पे जो होता है उसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी ।
सबके होश उड़ जाते हैं जब लकी को देखें एमएलए अपनी कुर्सी से खड़ा होता है और अपने हाथ जोड़कर लकी की तरफ बढ़ते हुए कहता लकी भाई आपने क्यों तकलीफ की मुझे बुला लिया होता, मै आ जाता ।
अब ये एम्एलए कौन है? लकी की सच्चाई क्या है? एमएलए और लकी का क्या सम्बन्ध है ? क्या शालिनी लकी की नई गर्लफ्रेंड है? ऐसे कई सवाल आपके मन में घूम रहे होंगे, उसके जवाब आपको ऑडियो सीरीज को सुनकर ही मिलेंगे ।
Insta Millionaire Review in Hindi | इन्सटा मिलेनियर रिव्यु
Insta Millionaire Review in Hindi: ओवरऑल बताए तो मुझे इस कहानी का साउंड डिजाइन, किरदार, हर किरदार के इंडीविजुअल प्लॉट्स मुझे काफ़ी अच्छे लगे । हर एपिसोड की एंडिंग आपको एक सस्पेंस पर जाकर ख़तम होता है जिससे इसे आगे क्या होगा, ये जान्ने के लिए आप लोग खुद ब खुद अगले एपिसोड के लिए काफी उत्साहित हो जाते हो । ।
इसमें जो थोड़ा और बेहतर हो सकता था, वो है लकी का हीरोइजम, भाई आज के ज़माने में कोई इतना भी सीधा साधा नहीं होता है जो सबकी इनसल्ट आसानी से सुनता रहे ।
इन छोटी मोटी बातें को अगर साइड में छोड़ दे तो, इन्सटा मिलेनियर ऑडियो सीरीज सुनने का मेरा एक्सपिरिएंस तो बहुत ही जबरदस्त था और सच कहूं तो इतने अच्छे कहानी सुनने के लिए आपको किसी सिनेमाघरों तक जाने की कोई जरूरत नहीं है ।
बस कानो में लगायो हेड फोन्स, मोबाइल में पॉकेट ऍफ़ एम को करो ऑन और पहुँच जाओ एक नई संसार में । जहाँ आंख बंद करके आप सिर्फ वही सभ देखोगे जो आप कहानी सुनते सुनते इमैजिन कर रहे होंगे । वो भी कहीं भी और किसी भी वक्त । इससे ज्यादा व्यक्तिगत एक्सपिरियंस कुछ भी नहीं हो सकता और इंटरनेशनल लेवल पर जो ऑडियो सीरीज सुनने का क्रेज लोगों पर छाया है, वो पॉकेट एफ एम ऐप के वजह से भारत में भी छा रहा है । और तभी तो इन्सटा मिलेनियर के करोड़ो लोग सुनने वाले है ।
तो दोस्तों आशा करता हूं कि मेरा आज का यह Insta Millionaire Review in Hindi आप सभी लोगों को पसंद आया होगा । अगर यह रिव्यु अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय सुझाव हमे बताए कि आपको यह इन्सटा मिलेनियर रिव्यु (Insta Millionaire Review in Hindi) कैसा लगा ।
Hungama24News पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।