Samantha-Naga Chaitanya: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस और ‘ऊं अंटावा’ गर्ल सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है । हाल ही में सामंथा ने अपनी बीमारी की बारे के खुलासा किया था । एक्ट्रेस की बीमारी की खबर जान्ने के बाद फैंस में उदासी की माहौल छा गया था ।
खबर आई थी की, एक्ट्रेस की इन हालत के बारे में जान्ने के बाद एक्स हसबैंड नागा चैतन्य और ससुर नागार्जुन उनसे मिले भी थे । दोनों एक दूसरे से अलग होने के बाद भी अच्छे दोस्त बने हुए है ।
View this post on Instagram
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य दोनों को प्रोफेशनली किसी भी प्रोजेक्ट में एक-दूसरे से जुड़ने में कोई दिक्कत नहीं है । खबर की माने तो, दोनों एक प्रोजेक्ट में जल्द ही साथ नज़र आ सकते है । इसे पहले भी दोनों कई फिल्मो में साथ काम कर चुके है । इस खबर के सामने आते ही दोनों के फैंस में ख़ुशी के माहौल छा गए है ।
[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”false” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”circles” /]
आपको बतादें, करीब सात साल एक दूसरे को डेट करने के बाद 2017 में हैदराबाद में दोनों ने शादी कर सदा के लिए एक दूसरे के हो गए । शादी के करीब 4 साल बाद ही दोनों के अलग अलग रहने के बात मीडिया में आने लगी थी । इसके बाद दोनों ने 2 अक्टूबर 2021 को सभी को ऑफिशियली बताया की वे तलाक लेने जा रहे है ।
फिल्म में साथ नज़र आने वाले है सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य
मीडिया रिपोर्ट से जो खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य दोनों सारे गिले-शिकवे भुलाकर प्रोफेशनली फिर से एक दूसरे के साथ दिखाई देने वाले है ।

जल्द ही इन दोनों सुपरहिट जोड़ी को आप बड़े पर्दे पर साथ में देख सकते है । फिल्मो में दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते है ।
विजय देवरकोंडा के साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आएगी सामंथा
View this post on Instagram
अपनी बीमारी और तलाक से जुढ्ने के बाद खूबसूरत एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु जल्द ही विजय देवरकोंडा के साथ Kushi में नज़र आने वाले है ।
- होस उड़ा देगी आपकी ये उर्फी जावेद, देखें हॉट तस्बीर
- भोजपुरी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की गरम जवानी देख हो जायेंगे मदहोश
Hungama 24 News पर पढ़ें बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।