EntertainmentSouth Indian Cinemaनौ महीने बाद धनुष और ऐश्वर्या ने तलाक का फैसला लिया वापस, रजनीकांत ने कराया  दोनों का सुलह!

नौ महीने बाद धनुष और ऐश्वर्या ने तलाक का फैसला लिया वापस, रजनीकांत ने कराया  दोनों का सुलह!

Aishwarya Rajinikanth: तमिल सुपरस्टार धनुष और मेगास्टार रजनीकांत की सबसे बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने इस साल की सुरुवात में अलग होने के घोषणा कर इंटरनेट के दुनिया में सनसनी मचा दिया था । आपको बता दें की 2004 में धनुष और ऐश्वर्य ने शादी की थी । दोनों के दो बेटे भी है , लिंग राजा और यात्रा राजा । 

भले ही दोनों ने उस समय अलग होने के कारण नहीं बताया हो, लेकिन मीडिया जो खबर आ रही है इसे लग रहा है की, दोनों अब पुराने बातों को भूलकर अपने रिश्ते को एक और मौका देना चाहता है । दोनों फिर से नए तरह से शुरुवात करना चाहते है ।

यह भी पढ़े :  केजीएफ चैपटर टू और कांतारा फिल्म के बाद अब ये कन्नड़ फिल्में रच रही इतिहास, जानें फिल्म के स्टोरी, रिव्यु, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

जबसे धनुष और ऐश्वर्या ने तलाक लेने का फैसला किया था तबसे दोनों के परिवार वाले ने अपने तरफ से “उन्हें साथ रहने के लिए मनाने” की पूरा पूरा कोशिस कर रहे थे । अब जाके उनकी कोशिशे कामयाब होती नज़र आ रही है ।

ये खबरे वायरल होते ही फैंस एक दूसरे के साथ ख़ुशी मना रहा है । सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है । एक फैंस ने लिखा है, ‘ “मुझे उम्मीद है कि धनुष और ऐश्वर्या के तलाक न लेने के बारे में जो खबर चल रही है यह सच हो । जो भी हो, लेकिन कम से कम एक अच्छी खबर तो सुनने को मिली।”  वही एक अन्य यूजर  ट्वीट कर लिखा, “क्या धनुष और ऐश्वर्या फिर से मिल रहे हैं?”

यह भी पढ़े :  Arjun Kapoor In Pushpa 2 : पुष्पा 2 में होने वाली है अर्जुन कपूर की एंट्री, रोल जान हैरान रह जाएंगे आप

मीडिया रिपोर्ट्स में जो भी बताया जा रहा हो, लेकिन धनुष और ऐश्वर्या के तरफ अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है । फैंस भी दोनों के आधिकारिक बयान का इंतज़ार कर रहे है ।

यह भी पढ़े :  Hansika Motwani Engagement: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने की बिजनेसमैन से सगाई, जल्द रचाएँगी शादी - देखें सगाई से जुड़ी तस्बीरें

आपको बता दें , धनुष और ऐश्वर्या ने साल के शुरुवात में सोशल मीडिया पर अपनी तलाक के घोषणा करते हुए लोगो से उनकी निजता के सम्मान करने का अनुरोध किया था । उन्होंने लिखा था, दोस्तों के रूप में 18 साल का एक साथ, यार, माता-पिता के रूप में और एक-दूसरे के शुभचिंतक के रूप में.. यात्रा विकास, समझ, समायोजन और अनुकूलन की रही है..

उन्होंने ने आगे लिखा, आज हम एक ऐसी जगह पर खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हैं … हम दोनों एक जोड़े के रूप में अलग होने का फैसला किया और हमने बेहतर के लिए व्यक्तियों के रूप में समझने के लिए समय निकाला। कृपया हमारे निर्णय का सम्मान करें और इससे निपटने के लिए हमें आवश्यक गोपनीयता प्रदान करें। आप सभी को हमेशा ढेर सारा प्यार।

यह भी पढ़े :  KGF के बाद इस फिल्म से धमाका करने वाले है रॉकी भाई, बजेट जानकार आपके होश उड़ जाएंगे

यह भी पढ़े :  MS Dhoni: साउथ फिल्मों से धांसू एंट्री करेंगे MS Dhoni, इस सुपरस्टार के साथ नज़र आ सकते है! जानें डिटेल्स

Visit Homepage : Hungama 24 News

Hungama24News
Hungama24Newshttp://hungama24news.com
हमारा लक्ष्य बॉलीवुड, भोजपुरी, साउथ इंडियन सिनेमा और वेब सीरीज से जुडी मनोरंजन खबरें आप तक पहुँचाना है । हमारी खबरों पर हजारों लोग भरोसा करते है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

32,199FansLike
1,000FollowersFollow
897FollowersFollow

Latest Articles