EntertainmentSouth Indian CinemaArjun Kapoor In Pushpa 2 : पुष्पा 2 में होने वाली है अर्जुन कपूर की एंट्री, रोल जान हैरान...

Arjun Kapoor In Pushpa 2 : पुष्पा 2 में होने वाली है अर्जुन कपूर की एंट्री, रोल जान हैरान रह जाएंगे आप

Arjun Kapoor In Pushpa 2 : बीते कई सालो से बॉक्स ऑफिस पर सफलता के इंतज़ार कर रहे अर्जुन कपूर के बॉलीवुड करियर इस समय ठीक नहीं चल रहा है । इस बिच साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अर्जुन कपूर के लिए बहुत बड़ी खुसी के खबर आ रहे है । ये ख़ुशी पुष्पा फिल्म के सीक्वल को लेकर है ।

मीडिया रिपोर्ट के माने तो पुष्पा फिल्म के निर्माता-निर्देशक फिल्म के सीक्वल को बड़े पैमाने पर बनाना चाहता है और इसके लिए उन्होंने पुराने सभी किरदारों को रखते हुए फिल्म में कुछ नए चेहरे शामिल कर रहे है । इस बिच खबर है की, निर्माता-निर्देशक पुष्पा 2 को बॉलीवुड टच देने के लिए एक्टर अर्जुन कपूर से बातचीत कर रहे है ।

यह भी पढ़े :  टाइगर श्रॉफ की फिल्म Screw Dheela से रश्मिका मंदाना को किया आउट, अब कौन बनेगी टाइगर की हीरोइन

वैसे तो एक्टर अर्जुन कपूर एक विलेन रिटर्न्स, पानीपत और हाफ गर्ल फ्रेंड जैसे बॉलीवुड फिल्मो में काम कर अपने एक्टिंग का जादू फैंस के दिलो पर चलाए है ।

बड़े पैमाने पर बनने वाले है पुष्पा 2

 

Arjun Kapoor In Pushpa 2: खबरें को मानें तो पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार के तरफ से अर्जुन कपूर को फिल्म में एक पुलिस अफसर का रोल ऑफर किया गया है । दोनों के बिच फिल्म में किरदार को लेकर काफी बातचीत हुए है ।

हालांकि अभी तक ये नहीं मालूम चल पाया है की फिल्म में अर्जुन कपूर के पुलिस किरदार नेगेटिव होगा या वह पुष्पा के पकड़ने के लिए होगा । पहली फिल्म में एक्टर फाजिल ने पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार से दर्शको का मन जीत लिया था ।

यह भी पढ़े :  MS Dhoni: साउथ फिल्मों से धांसू एंट्री करेंगे MS Dhoni, इस सुपरस्टार के साथ नज़र आ सकते है! जानें डिटेल्स

Pushpa 2

ये तो सभी को पता है की फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है । कहानी का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है तो अर्जुन कपूर का पुलिस किरदार में रोल कितना होगा । कहानी में और कौन कौन सा ट्विस्ट देखने को मिलेंगे ये फिलहाल किसी को मालुम नहीं ।

फिल्म में अर्जुन कपूर की एंट्री को लेकर कोई स्टेटमेंट आती है तो अर्जुन कपूर के लिए बड़ी खबर होगी और बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की ये पहली साउथ इंडियन सिनेमा होगा ।

यह भी पढ़े :  Hansika Motwani Engagement: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने की बिजनेसमैन से सगाई, जल्द रचाएँगी शादी - देखें सगाई से जुड़ी तस्बीरें

फिलहाल अर्जुन के करियर डामाडोल चल रहा है

अर्जुन के फिल्मी करियर के बात करे तो 2014 में आई 2 स्टेट्स के बाद उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाया है । फिल्म की औसत कामयाबी को छोड़ दें तो उनकी इंडियाज मोस्ट वांडेट, फाइंडिंग फैनी, हाफ गर्लफ्रेंड, तेवर, पानीपत, पिंकी फरार, नमस्ते इंग्लैंड और मुबारका जैसी फिल्मे  फ्लॉप रही है ।

bollywood actor Arjun Kapoor In Pushpa 2

यह भी पढ़े :  Salaar Item Song: प्रभास की फिल्म सालार में आइटम डांस करती नज़र आएगी केजीएफ के ये एक्ट्रेस, बड़े स्केल पर बनाए जाएंगे ये आइटम सॉन्ग  

इतना ही नहीं हाल फिलहाल में रिलीज़ हुई उनकी आखरी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स ने भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं देखा पाया । ओटीटी पर रिलीज़ हुईं भूत पुलिस और सरदार का ग्रेंडसन को भी बहुत ख़राब रेस्पॉन्स से गुजरना पड़ा ।

ऐसे में अर्जुन कपूर के फिल्मी करियर और स्टारडम पर सवाल उठना लाज़मी है । ऐसे में खबर के मुताबिक पुष्पा 2 के साथ अगर अर्जुन कपूर जुड़ते है तो ये फिल्म उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है ।

यह भी पढ़े :  Samantha-Naga Chaitanya: तलाक के 1 साल बाद सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य फिर आएंगे साथ, जानें पूरा मामला क्या है 
यह भी पढ़े :  KGF से धूम मचाने वाले रॉकी भाई अब इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर करेंगे धमाका, रॉकी भाई का फिल्म का बजेट जान कर हो जायेंगे हैरान!

Visit Homepage : Hungama 24 News

Hungama24News
Hungama24Newshttp://hungama24news.com
हमारा लक्ष्य बॉलीवुड, भोजपुरी, साउथ इंडियन सिनेमा और वेब सीरीज से जुडी मनोरंजन खबरें आप तक पहुँचाना है । हमारी खबरों पर हजारों लोग भरोसा करते है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

32,199FansLike
1,000FollowersFollow
897FollowersFollow

Latest Articles